ETV Bharat / bharat

भारत-चीन युद्ध पर स्वतंत्र देव सिंह के बयान की कांग्रेस ने की निंदा

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 12:13 AM IST

कांग्रेस पार्टी ने भारत-चीन युद्ध पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बयान की निंदा की है और कहा है कि ऐसे बयान से देश में चिंता का वातारण फैलेगे. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अगर इसमें थोड़ी भी सत्यता है तो प्रधानमंत्री को आगे आकर खुद इसके बारे में बताना चाहिए.

harish rawat
कांग्रेस नेता हरीश रावत

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि चीन से कब युद्ध होगा. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेता के इस बयान की निंदा की है और मामले पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर यदि सतही तरीके से बयान दिए जा रहे हैं, तो इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए. इससे देश में चिंता का वातारण फैलेगे. अगर इसमें थोड़ी भी सत्यता है, तो प्रधानमंत्री को आगे आकर खुद इसके बारे में बताना चाहिए.

हरीश रावत से बातचीत

बता दें कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 23 अक्टूबर को बलिया जिले के सिकंदरपुर कृष्ण धाम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन में शामिल हुए थे.

यहां उन्होंने भाजपा विधायक संजय यादव के घर पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. संजय यादव ने ही बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विवादित वीडियो जारी किया था. वीडियो में स्वतंत्र देव सिंह कह रहे हैं कि कब, क्या होना है, सब तय है.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 कब समाप्त होगा, राम मंदिर का निर्माण कब होगा, पाकिस्तान से युद्ध कब होगा, चीन से युद्ध कब होगा. इस सब का समय निर्धारित है. सब वह नौजवान तय करेगा.

इसी संबोधन में यूपी भाजपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी.

यह भी पढ़ें- बोले स्वतंत्र देव, पहले से तय चीन से कब होना है युद्ध

स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान पर हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के लोग बयान बहादुर हैं और पूरे तरीक से गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं. ऐसे बयानों की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है.

उन्होंने कहा कि अगर आप चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को 'आतंकवादी' कहते हैं, तो आप सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसे बायनों की घोर निंदा की जानी चाहिए.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत ने कहा कि इसी तरह के बयान केंद्र सरकार में शामिल लोगों द्वारा भी दिए गए हैं. भाजपा का यह सारा ड्रामा बिहार चुनाव के लिए किया जा रहा है, जिसमें भाजपा को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है. भाजपा के नेता जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने बयान को 'अद्भुत' करार दिया.

थरूर ने रविवार को ट्वीट किया, तो पीएम (जो उस देश का नाम भी नहीं लेंगे, जिसने हमारी जमीन पर अतिक्रमण किया है) एक अज्ञात दुश्मन के खिलाफ युद्ध की योजना बना रहे हैं? एक तारीख पर जिसे केवल वही जानते हैं? तो क्या यह 'न्यूनतम सरकार' का मतलब है? अगर यह सब बातें सामने आ गई हैं, तो कृपया हमें बताएं कि चीन ने क्या किया है?

Last Updated : Oct 27, 2020, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.