ETV Bharat / bharat

एंटी नक्सल ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ में अहम कामयाबी, 8 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 7:47 PM IST

नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. महाराष्ट्र का रहने वाला आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली डोकरा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कई जघन्य अपराध दर्ज हैं. जानें पूरा मामला

गिरफ्तार किया गया इनामी नक्सली

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खूंखार हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है इस नक्सली के ऊपर पुलिस ने 8 लाख का इनाम रखा था.

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली के ऊपर हत्या लूट आगजनी मारपीट जैसे कई जघन्य अपराध दर्ज हैं. इस नक्सली की पत्नी को पूर्व में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. पत्नी के ऊपर भी 8 लाख का इनाम था. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

मामले की जानकारी देते अधिकारी

पकड़े गए नक्सली का नाम मुईवा उर्फ गगन्ना उर्फ डोकरा है. मुईवा सीपीआई (माओवादी ) के संगठन के मैनपुर नआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य है.

मुईवा ग्राम बसवापुर थाना मरपल्ली तहसील अहेरी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र का निवासी है. इसके खिलाफ गरियाबंद धमतरी के विभिन्न थानों में हत्या लूट आगजनी मारपीट जैसे जघन्य अपराध दर्ज हैं

यह नक्सली संगठन में विगत 30 वर्षों से सक्रिय रहा है. इस संगठन ने विगत 10 वर्षों में जिला गरियाबंद एवं धमतरी के गोबर, छोटे गोबरा, बड़े गोबरा, चंदनबहरा, भैसा मोड़ा, मटिया बहरा, चार गंवा, कटी पारा, पथराझोरखी, पंडरीपानी, पेंड्रा और घोरागांव जैसे क्षेत्रों में आतंक मचा रखा था.

आपबीती सुनाता नक्सली मुईवा

पकड़े गए नक्सली मुईवा की पत्नी सीमा को भी पुलिस ने पिछले दिनों मार गिराया था. बीते 18 जून को धमतरी के थाना बुराई के कटी गांव के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी.

इसमें जिसमें पुलिस ने सीमा नामक नक्सली को मार गिराया था. इसके ऊपर भी 8 लाख का इनाम था सीमा डिवीजनल कमेटी की सदस्य एवं सीता नदी एरिया कमेटी की सचिव थी.

Intro:रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खूंखार हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है इस नक्सली के ऊपर पुलिस ने 8 लाख का इनाम रखा था । गिरफ्तार किए गए नक्सली के ऊपर हत्या लूट आगजनी मारपीट जैसे कई जघन्य अपराध दर्ज है। वहीं इस नक्सली की पत्नी को पूर्व में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था उसके ऊपर भी 8 लाख का इनाम था।





Body:पकड़े गए नक्सली का नाम मुईवा उर्फ गगन्ना उर्फ डोकरा है । जो कि सीपीआई (माओवादी ) के संगठन के मैनपुर नआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य है । मुईवा ग्राम बसवापुर थाना मरपल्ली तहसील अहेरी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र का निवासी है।

इसके खिलाफ गरियाबंद धमतरी के विभिन्न थानों में हत्या लूट आगजनी मारपीट जैसे जघन्य अपराध दर्ज है यह नक्सली संगठन में विगत 30 वर्षों से सक्रिय रहा है जिसने विगत 10 वर्षों में जिला गरियाबंद एवं धमतरी के गोबर, छोटे गोबरा,, बड़े गोबरा , चंदनबहरा , भैसा मोड़ा, मटिया बहरा, चार गंवा, कटी पारा ,, पथराझोरखी , पंडरीपानी, पेंड्रा एवं घोरागांव आदि क्षेत्रों में आतंक मचा रखा था । इसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 8 का इनाम घोषित किया गया था। इस बात की जानकारी डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान दी
बाइट - सुंदरराज पी ,डीआईजी , नक्सल ऑपरेशन




Conclusion:बता दें कि पकड़े गए नक्सली की पत्नी सीमा को भी पुलिस ने पिछले दिनों मार गिराया था 18 जून को धमतरी के थाना बुराई के कटी गांव के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस ने सीमा नामक नक्सली को मार गिराया था इसके ऊपर भी 8 लाख का इनाम था सीमा डिवीजनल कमेटी की सदस्य एवं सीता नदी एरिया कमेटी की सचिव हुई थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.