ETV Bharat / bharat

जीवीएल नरसिम्हा राव ने की चंद्रबाबू नायडू की आलोचना

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 10:59 PM IST

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दक्षिणी राज्यों में चुनाव प्रसार कर रहे हैं. इस पर भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने नायडू पर वार करते हुए कहा कि आंध्रप्रदेश में टीडीपी ढ़ीली पड़ जाएगी.

जीवीएल नरसिम्हा राव

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरसिम्हा राव ने दक्षिणी राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर वार करते हुए कहा कि अब आंध्रप्रदेश में टीडीपी ढ़ीली पड़ जाएगी.

राव ने कहा चंद्रबाबू नायडू तमिलनाडु और कर्नाटक में चुनाव प्रसार कर रहे हैं और हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या उन्हें कर्नाटक में जेडीएस व तमिलनाडु में डीएमके की ओर से कोई आश्वासन मिला है या नहीं. क्या वे आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का समर्थन करेंगे.

पढ़ेंः BJP विधायक ने दी धमकी- मोदी को वोट दें, मतदान केंद्र पर लगाए हैं कैमरा

जीवीएल ने कहा कि नायडू आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर हार की ओर अग्रसर हैं और अपनी खुद की विफलताओं को छुपाने के लिए भारत के चुनाव आयोग जैसे संस्थानों पर आरोप लगा रहे हैं और अपनी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं.

जीवीएल राव ने कहा " चंद्रबाबू नायडू ईवीएम के बारे में सवाल उठा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि आज ईवीएम में पेपर ट्रेल मशीन लगी हैं. आंध्र प्रदेश के 3 करोड़ लोगों ने वीवीपीएटी मशीनों से छपे पेपर बैलट के रूप में अपना वोट देखा है."

Intro:Chandrababu Naidu is heading for a massive debacle in AP: BJP

New Delhi: Bharatiya Janata Party spokesperson GVL Narasimha Rao slammed Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu for campaigning in Southern States and said that TDP will loose in Andhra Pradesh.

"Chandrababu Naidu is campaigning in Karnataka and Tamil Nadu and we want to ask him whether he has got any assurances from JD(S) in Karnataka, from Congress Party in Karnataka and from DMK in Tamil Nadu whether they will support special status for Andhra Pradesh because Mr Naidu was very shrewd he thought he can corner Mr Chandrashekhar Rao by asking questions on special status." said Rao.

GVL said He(Naidu) is heading for a massive debacle in Andhra Pradesh and to hide is own failures he is blaming it on Institutions like Election Commission of India and finding excuses for his defeat.

He further said, has DMK given such assurance has JDS given any such assurance. Is it not his personal and self interest and he is only buttering and be trained interest of the people of Andhra Pradesh.

"Mr Naidu is raising questions about EVMs but the reality is that today EVMs have a paper trail. 3 Crore people of Andhra Pradesh have seen their own vote in the form of paper ballot printed from the VVPAT machines." added Rao.


Body:Kindly use this


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.