ETV Bharat / bharat

अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा जीएसटी संग्रह

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 11:59 AM IST

2020 में सकल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) राजस्‍व संग्रह 1,05,155 करोड़ रुपये का हुआ है. सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 25,091 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 19,427 करोड़ रुपये का निपटान किया है.जो स्पष्ट रूप से अर्थव्यवस्था में सुधार के वक्र तथा इसके साथ, राजस्व में सुधार को भी दर्शाता है.

GST revenue of Rs 1,05,155 crore
जीएसटी 1 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली : अक्टूबर में सकल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) राजस्‍व संग्रह 1,05,155 करोड़ रुपये रहा. जिसमें सीजीएसटी 19,193 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25,411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 52,540 करोड़ रुपये (माल के आयात पर संग्रहित 23,375 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 8,011 करोड़ रुपये (माल के आयात पर संग्रहित 932 करोड़ रुपये सहित) है.

अक्टूबर महीने के लिए 31 अक्टूबर, 2020 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्‍या 80 लाख है.

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 25,091 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 19,427 करोड़ रुपये का निपटान किया है. अक्टूबर, 2020 में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 44,285 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 44,839 करोड़ रुपये है.

अक्टूबर में प्राप्त जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने में प्राप्त राजस्व से 10 प्रतिशत अधिक है. इस महीने के दौरान, पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना; माल के आयात से राजस्व 9 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व 11 प्रतिशत अधिक था.

अक्टूबर में जीएसटी राजस्व में जुलाई, अगस्त और सितंबर 2020 की तुलना में क्रमश: 14, 8 और 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो स्पष्ट रूप से अर्थव्यवस्था में सुधार के वक्र तथा इसके साथ, राजस्व में सुधार को भी दर्शाता है.

पढ़ें : जीएसटी गतिरोध : केंद्र और विपक्षी राज्यों के बीच खत्म नहीं हो रहा विवाद

नीचे दिया गया चार्ट चालू वित्त वर्ष के दौरान मासिक सकल जीएसटी राजस्व में रुझान दिखाता है. तालिका में अक्टूबर 2019 की तुलना में अक्टूबर, 2020 के दौरान और पूरे वर्ष के दौरान प्रत्येक राज्य में जीएसटी के संग्रह को राज्यवार दर्शाया गया है.

राज्य वार जीएसटी संग्रह
राज्य वार जीएसटी संग्रह
राज्य वार जीएसटी संग्रह
राज्य वार जीएसटी संग्रह
राज्य वार जीएसटी संग्रह
राज्य वार जीएसटी संग्रह
राज्य वार जीएसटी संग्रह
राज्य वार जीएसटी संग्रह
Last Updated : Nov 2, 2020, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.