ETV Bharat / bharat

J-K: आतंकी ने नागरिक की हत्या की, जवाबी गोलीबारी में दो घायल, CRPF पोस्ट पर हमला

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 12:59 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 9:17 PM IST

जम्मू कश्मीर में एक ही दिन में आतंक की तीन घटनाएं हुई हैं. एक नागरिक की हत्या कर दी गई. जवाबी गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए हैं. इसका विरोध भी शुरू हो गया है.

सीआरपीएफ के बंकर पर हमला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंक की आज तीन घटनाएं हुई हैं. आतंकियों ने एक नागरिक की भी हत्या कर दी. सेना की जवाबी गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. इससे पहले पुलवामा में सीआरपीएफ पोस्ट पर आतंकी ने ग्रेनेड से अटैक किया. जवाहर टनल के पास एक अलग घटना हुई.

आतंकियों ने ग्रेनेड से आरपीएफ बंकर पर हमला किया

पुलवामा में एसबीआई ब्रांच के पास सीआरपीएफ के पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. इस हमले में एक जवान घायल हो गया है.इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में हाईवे पर एक कार में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे के वक्त CRPF का काफिला वहां से गुजर रहा था. कार में हुए धमाके के बाद से ही वाहन चालक लापता है.

car blast in jk etv bharat
हाईवे पर कार धमाका.

अभी थोड़ी देर पहले ही आतंकियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी है. यह घटना बारामूला के मेन चौक पर घटी है.

बता देंकि ये तीनों घटनाएं अलग-अलग जगह पर घटी हैं. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के जवाहर टनल के पासहादसा हुआ. इस समय सुरक्षाबलों का काफिला यहां से गुजर रहा रहा था.

car blast in jk etv bharat
हमले में CRPF की बस को हुआ नुकसान. (फाइल फोटो)

कार नेपीछे से आकर जवानों की बस को टक्कर मारी. जिससे बस को हल्का नुकसान भी हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस घटना के संबंध में CRPF ने बयान जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि आज बनिहाल हाइवे के पास जब CRPF के जवानों का काफिला गुजर रहा था, तब वहां एक विस्फोट हुआ.

car blast in jk etv bharat
CRPF द्वारा जारी बयान.

उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि CRPF के काफिले को कोई चोट नहीं आई है.

इसके बाद दूसरी घटना में पुलवामा के पास सीआरपीएफ पोस्ट पर ग्रेनेड से अटैक किया गया. इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है.

car blast in jk etv bharat
कार में सिलेंडर ब्लास्ट. (फाइल फोटो)

तीसरी घटना बारामूला की है. इसमें एक नागरिक के मारे जाने की खबर है.

Intro:Body:

breaking-news


Conclusion:
Last Updated : Mar 30, 2019, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.