ETV Bharat / bharat

J-K : सरकार ने कला-संस्कृति को बढ़ावा देने इम्तियाज अली को किया आमंत्रित

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:55 PM IST

इम्तियाज अली
इम्तियाज अली

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, इम्तियाज अली को आमंत्रित किया.

श्रीनगर : स्थानीय कलाकारों और युवाओं को आवश्यक मंच प्रदान करके स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आज प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, इम्तियाज अली को आमंत्रित किया. बॉलीवुड निर्देशक जो कई बार जम्मू-कश्मीर में शूटिंग कर चुके हैं. कार्यक्रम में भाग लेने इम्तियाज अली ने स्थानीय विषयों, संगीत, कला और स्थानों का उपयोग करके स्थानीय कलाकारों को फिल्म बनाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई .

मीडिया के साथ बातचीत करते निर्देशक इम्तियाज अली ने दावा किया कि वह जम्मू-कश्मीर के कलाकारों के बीच मिली संस्कृति, कला और प्रतिभा से हैरत में है. उन्होंने टिप्पणी की कि संस्कृति की समृद्धि यहां इतनी गहरी है कि इसे पूरी तरह से दिखाने के लिए कई पहल की जाएगी.

उन्होंने उल्लेख कहा कि यहां के युवा, ऊर्जा से भरपूर हैं और उन्हें दुनिया को अपनी क्षमता दिखाने के लिए आगे आकर खुद की मदद करनी होगी. उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति सकारात्मकता लाती है और सकारात्मकता वास्तविक प्रगति करने के लिए प्रेरित करती है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव सरमद हाफिज ने बताया कि 'खेलो इंडिया' के तहत फरवरी, 2021 में गुलमर्ग में 'राष्ट्रीय शीत खेलों', जम्मू सांस्कृतिक उत्सव और शुद्ध डोगरी भोजन उत्सव का आने वाले दिनों में आयोजन किया जाएगा.

हाफिज ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'धीरे धीरे पर्यटकों का विश्वास लौट रहा है और यहां कश्मीर घाटी और जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले की संख्या बढ़ रही है और सर्दियों में हमें अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है.'

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले कई महीनों से 100 से भी कम पर्यटक रोजाना विमान से कश्मीर आ रहे थे.

पढ़ें - पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था टीवी अभिनेता, गिरफ्तार

अपने दावे की पुष्टि के लिए कोई आंकड़ा दिए बगैर उन्होंने कहा, 'एक महीने पहले के मुकाबले, आज 15 गुना से ज्यादा लोग आए हैं. खेलो इंडिया के तहत फरवरी में गुलमर्ग में राष्ट्रीय शीत खेलों के साथ-साथ कई आयोजन होंगे.'

संस्कृति, युवा मामलों और खेल विभाग के सचिव हाफिज ने कहा कि सप्ताह या 10 दिन में जम्मू सांस्कृतिक कार्यक्रम और शुद्ध डोगरी भोजन उत्सव के अलावा जम्मू के पास पटनीटाप में उत्सव का आयोजन होगा. उन्होंने कहा, 'हम पर्यटन को संस्कृति से जोड़ना चाहते हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.