ETV Bharat / bharat

हरियाणा : यहां है गणपति की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा, 10 साल में बनकर हुई है तैयार

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:10 AM IST

72 फुट ऊंची इस प्रतिमा को मूर्तिकारों ने 10 साल की कड़ी मेहनत से बनाया है. भारत की सबसे बड़ी गणेश भगवान की मूर्ति महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चिन्मया संदीपन आश्रम में स्थित है. ये प्रतिमा 85 फुट की है जो साल 2001 में बनकर तैयार हुई थी.

गणेश प्रतिमा

बहादुरगढ़: गणपति धाम में भारत की दूसरी और प्रदेश की सबसे बड़ी गणेश की प्रतिमा स्थित है. 72 फुट ऊंची इस प्रतिमा को मूर्तिकारों ने 10 साल की कड़ी मेहनत से बनाया है. भारत की सबसे बड़ी गणेश भगवान की मूर्ति महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चिन्मया संदीपन आश्रम में स्थित है. ये प्रतिमा 85 फुट की है जो साल 2001 में बनकर तैयार हुई थी.

सुनहरे रंग में भगवान गणेश की ये प्रतिमा भक्तों को कल्याण का आशीर्वाद दे रही है. ये प्रतिमा इतनी ऊंची है कि नेशनल हाईवे नम्बर 9 से आप गणेश भगवान के दर्शन कर सकते हैं. बता दें कि 2 सितंबर से देशभर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गणेश चतुर्थी कब मनाई जाती है?
हिन्‍दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद यानी कि भादो माह की शुक्‍ल पक्ष चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्‍म हुआ था. उनके जन्‍मदिवस को ही गणेश चतुर्थी कहा जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह त्‍योहार हर साल अगस्‍त या सितंबर के महीने में आता है. इस बार गणेश चतुर्थी 02 सितंबर को है.

बहादुरगढ़ में स्थित है भगवान गणेश की दूसरी ऊंची प्रतिमा

गणेश चतुर्थी की तिथ‍ि और स्‍थापना का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी की तिथि: 02 सितंबर 2019
गणेश चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 02 सितंबर 2019 को सुबह 4 बजकर 57 मिनट से.
गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त: 03 सितंबर 2019 की रात 01 बजकर 54 मिनट तक.

गणपति की स्‍थापना और पूजा का समय: 02 सितंबर की सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तक.
अवधि: 2 घंटे 31 मिनट

02 सितंबर को चंद्रमा नहीं देखने का समय: सुबह 08 बजकर 55 मिनट से रात 09 बजकर 05 मिनट तक
अवधि: 12 घंटे 10 मिनट.

गणेश चतुर्थी का महत्‍व
हिन्‍दू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्‍थान है. कोई भी पूजा, हवन या मांगलिक कार्य उनकी स्‍तुति के बिना अधूरा है. हिन्‍दुओं में गणेश वंदना के साथ ही किसी नए काम की शुरुआत होती है. यही वजह है कि गणेश चतुर्थी यानी कि भगवान गणेश के जन्‍मदिवस को देश भर में पूरे विधि-विधान और उत्‍साह के साथ मनाया जाता है.

महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में तो इस पर्व की छटा देखते ही बनती है. सिर्फ चतुर्थी के दिन ही नहीं बल्‍कि भगवान गणेश का जन्‍म उत्‍सव पूरे 10 दिन यानी कि अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का सिर्फ धार्मिक और सांस्‍कृतिक महत्‍व ही नहीं है बल्‍कि यह राष्‍ट्रीय एकता का भी प्रतीक है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने तो अपने शासन काल में राष्ट्रीय संस्कृति और एकता को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक रूप से गणेश पूजन शुरू किया था.

लोकमान्य तिलक ने 1857 की असफल क्रांति के बाद देश को एक सूत्र में बांधने के मकसद से इस पर्व को सामाजिक और राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाए जाने की परंपरा फिर से शुरू की. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्‍सव ने अंग्रेजी शासन की जड़ों को हिलाने का काम बखूबी किया.

पढ़ेंः 91 साल से बनारस में गणपति महोत्सव मना रहा है महाराष्ट्र के गौरीनाथ पाठक का परिवार, जानें कहानी

कैसे करें गणपति की स्‍थापना?
गणपति की स्‍थापना गणेश चतुर्थी के दिन मध्‍याह्न में की जाती है. मान्‍यता है कि गणपति का जन्‍म मध्‍याह्न काल में हुआ था. साथ ही इस दिन चंद्रमा देखना वर्जित है. गणपति की स्‍थापना की विधि इस प्रकार है:
- आप चाहे तो बाजार से खरीदकर या अपने हाथ से बनी गणपति बप्‍पा की मूर्ति स्‍थापित कर सकते हैं.
- गणपति की स्‍थापना करने से पहले स्‍नान करने के बाद नए या साफ धुले हुए बिना कटे-फटे वस्‍त्र पहनने चाहिए.
- इसके बाद अपने माथे पर तिलक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुख कर आसन पर बैठ जाएं.
- आसन कटा-फटा नहीं होना चाहिए. साथ ही पत्‍थर के आसन का इस्‍तेमाल न करें.
- इसके बाद गणेश जी की प्रतिमा को किसी लकड़ी के पटरे या गेहूं, मूंग, ज्‍वार के ऊपर लाल वस्‍त्र बिछाकर स्‍थापित करें.
- गणपति की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्धि-सिद्धि के प्रतीक स्‍वरूप एक-एक सुपारी रखें.

गणेश चतुर्थी की पूजन विधि
गणपति की स्‍थापना के बाद इस तरह पूजन करें:
- सबसे पहले घी का दीपक जलाएं. इसके बाद पूजा का संकल्‍प लें.
- फिर गणेश जी का ध्‍यान करने के बाद उनका आह्वन करें.
- इसके बाद गणेश को स्‍नान कराएं. सबसे पहले जल से, फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण) और पुन: शुद्ध जल से स्‍नान कराएं.
- अब गणेश जी को वस्‍त्र चढ़ाएं. अगर वस्‍त्र नहीं हैं तो आप उन्‍हें एक नाड़ा भी अर्पित कर सकते हैं.
- इसके बाद गणपति की प्रतिमा पर सिंदूर, चंदन, फूल और फूलों की माला अर्पित करें.
- अब बप्‍पा को मनमोहक सुगंध वाली धूप दिखाएं.
- अब एक दूसरा दीपक जलाकर गणपति की प्रतिमा को दिखाकर हाथ धो लें. हाथ पोंछने के लिए नए कपड़े का इस्‍तेमाल करें.
- अब नैवेद्य चढ़ाएं. नैवेद्य में मोदक, मिठाई, गुड़ और फल शामिल हैं.
- इसके बाद गणपति को नारियल और दक्षिण प्रदान करें.
- अब अपने परिवार के साथ गणपति की आरती करें. गणेश जी की आरती कपूर के साथ घी में डूबी हुई एक या तीन या इससे अधिक बत्तियां बनाकर की जाती है.
- इसके बाद हाथों में फूल लेकर गणपति के चरणों में पुष्‍पांजलि अर्पित करें.
- अब गणपति की परिक्रमा करें. ध्‍यान रहे कि गणपति की परिक्रमा एक बार ही की जाती है.
- इसके बाद गणपति से किसी भी तरह की भूल-चूक के लिए माफी मांगें.
- पूजा के अंत में साष्टांग प्रणाम करें.

भगवान गणेश की जन्‍म कथा
भगवान गणेश के जन्‍म को लेकर कथा प्रचलित है कि देवी पार्वती ने एक बार शिव के गण नंदी के द्वारा उनकी आज्ञा पालन में त्रुटि के कारण अपने शरीर के मैल और उबटन से एक बालक का निर्माण कर उसमें प्राण डाल दिए और कहा, 'तुम मेरे पुत्र हो. तुम मेरी ही आज्ञा का पालन करना और किसी की नहीं. हे पुत्र! मैं स्नान के लिए भोगावती नदी जा रही हूं. कोई भी अंदर न आने पाए.' कुछ देर बाद वहां भगवान शंकर आए और पार्वती के भवन में जाने लगे. यह देखकर उस बालक ने उन्हें रोकना चाहा, बालक हठ देख कर भगवान शंकर क्रोधित हो गए. इसे उन्होंने अपना अपमान समझा और अपने त्रिशूल से बालक का सिर धड़ से अलग कर भीतर चले गए.

स्वामी की नाराजगी का कारण पार्वती समझ नहीं पाईं. उन्होंने तत्काल दो थालियों में भोजन परोसकर भगवान शिव को आमंत्रित किया. तब दूसरी थाली देख शिव ने आश्चर्यचकित होकर पूछा, 'यह किसके लिए है?' पार्वती बोलीं, 'यह मेरे पुत्र गणेश के लिए है जो बाहर द्वार पर पहरा दे रहा है. क्या आपने आते वक्त उसे नहीं देखा?'

कहते तो यह भी हैं कि भगवान शंकर के कहने पर विष्णु जी एक हाथी (गज) का सिर काट कर लाए थे और वह सिर उन्होंने उस बालक के धड़ पर रख कर उसे जीवित किया था. भगवान शंकर व अन्य देवताओं ने उस गजमुख बालक को अनेक आशीर्वाद दिए. देवताओं ने गणेश, गणपति, विनायक, विघ्नहरता, प्रथम पूज्य आदि कई नामों से उस बालक की स्तुति की.

पढ़ेंः मिट्टी में प्लास्टर ऑफ पेरिस मिलाकर 20 साल से मूर्तियां बना रहा है उत्तरप्रदेश के हाथरस का यह परिवार

इस प्रकार भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ. ब्रह्मवैवर्तपुराण में इस होनी के पीछे का कारण बताया गया है. पुराण के अनुसार शिव-पार्वती को पुत्र प्राप्ति की खबर सुनकर शनिदेव उनके घर आए. वहां उन्होंने अपना सिर नीचे की ओर झुका रखा था. यह देखकर पार्वती जी ने उनसे सवाल किया, "क्यों आप मेरे बालक को नहीं देख रहे हो?"

यह सुनकर शनिदेव बोले, 'माते! मैं आपके सामने कुछ कहने लायक नहीं हूं लेकिन यह सब कर्मों के कारण है. मैं बचपन से ही श्री कृष्ण का भक्त था. मेरे पिता चित्ररथ ने मेरा विवाह कर दिया, वह सती-साध्वी नारी छाया बहुत तेजस्विनी, हमेशा तपस्या में लीन रहने वाली थी. एक दिन वह ऋतु स्नान के बाद मेरे पास आई. उस समय मैं ध्यान कर रहा था. मुझे ब्रह्मज्ञान नहीं था. उसने अपना ऋतुकाल असफल जानकर मुझे शाप दे दिया. तुम अब जिसकी तरफ दृष्टि करोगे वह नष्ट हो जाएगा इसलिए मैं हिंसा और अनिष्ट के डर से आपके और बालक की तरफ नहीं देख रहा हूं.'

यह सुनकर माता पार्वती के मन में कौतूहल हुआ. उन्होंने शनिदेव से कहा, 'आप मेरे बालक की तरफ देखिए. वैसे भी कर्मफल के भोग को कौन बदल सकता है? तब शनि ने बालक के सुंदर मुख की तरफ देखा और उसी शनिदृष्टि से उस बालक का मस्तक आगे जाकर उसके शरीर से अलग हो गया. माता पार्वती विलाप करने लगीं. यह देखकर वहां उपस्थित सभी देवता, देवियां, गंधर्व और शिव आश्चर्यचकित रह गए.'

देवताओं की प्रार्थना पर श्रीहरि गरुड़ पर सवार होकर उत्तर दिशा की ओर गए और वहां से एक हाथी (गज) का सिर लेकर आए. सिर बालक के धड़ पर रखकर उसे जोड़ दिया. तब से भगवान गणेश गजमुख हो गए.

ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार एक बार नारद जी ने श्री नारायण से पूछा कि प्रभु आप बहुत विद्वान हैं और सभी वेदों को जानने वाले हैं. मैं आप से यह जानना चाहता हूं कि जो भगवान शंकर सभी परेशानियों को दूर करने वाले माने जाते हैं उन्होंने क्यों अपने पुत्र गणेश के मस्तक को काट दिया. पार्वती के अंश से उत्पन्न हुए पुत्र का सिर्फ एक ग्रह की दृष्टि के कारण मस्तक कट जाना बहुत आश्चर्य की बात है.

श्री नारायण ने कहा, 'नारद एक समय की बात है. भगवान शंकर ने माली और सुमाली को मारने वाले सूर्य पर त्रिशूल से प्रहार किया. सूर्य भी शिव के समान तेजस्वी और शक्तिशाली थे इसलिए त्रिशूल की चोट से सूर्य की चेतना नष्ट हुई. जब कश्यप जी ने देखा कि मेरा पुत्र मरने की अवस्था में है. तब वह उसे छाती से लगाकर फूट-फूट कर विलाप करने लगे. देवताओं में हाहाकार मच गया. वे सभी भयभीत होकर जोर-जोर से रुदन करने लगे. सारे जगत में अंधेरा हो गया.' तब ब्रह्मा के पौत्र तपस्वी कश्यप जी ने शिव जी को शाप दिया, 'जैसा आज तुम्हारे प्रहार के कारण मेरे पुत्र का हाल हो रहा है, ठीक वैसे ही तुम्हारे पुत्र पर भी होगा. तुम्हारे पुत्र का मस्तक कट जाएगा.'

पढ़ेंः जानें कैसे 1893 में शुरू हुए गणेशोत्सव ने लोगों को एक धागे में पिरो दिया...

तब तक भोलेनाथ का क्रोध शांत हो चुका था. उन्होंने सूर्य को फिर से जीवित कर दिया. सूर्य कश्यप जी के सामने खड़े हो गए. जब उन्हें कश्यप जी के शाप के बारे में पता चला तो उन्होंने सभी का त्याग करने का निर्णय लिया. भगवान ब्रह्मा सूर्य के पास पहुंचे और उन्हें उनके काम पर नियुक्त किया. ब्रह्मा, शिव और कश्यप आनंद से सूर्य को आशीर्वाद देकर अपने-अपने भवन चले गए. इधर, सूर्य भी अपनी राशि पर आरूढ़ हुए. इसके बाद माली और सुमाली को सफेद कोढ़ हो गया जिससे उनका प्रभाव नष्ट हो गया. तब ब्रह्मा ने उन्हें कहा, "सूर्य के कोप से तुम दोनों का तेज खत्म हो गया है. तुम्हारा शरीर खराब हो गया है. तुम सूर्य की आराधना करो." उन दोनों ने सूर्य की आराधना शुरू की और फिर से निरोगी हो गए.

Intro:बहादुरगढ़ के गणपति धाम में स्थित है भारत की दूसरी सबसे बड़ी और हरियाणा की सबसे बड़ी भगवान गणेश की प्रतिमा
गणपति धाम में मूर्ति कारों की 10 साल की मेहनत के बाद 72 फुट ऊंची प्रतिमा हुई थी तैयार
भारत की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा महाराष्ट्र के कोल्हापुर के चिन्मया संदीपन आश्रम में है स्थित
कल से गणपति धाम में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का होगा शुभारंभ
इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहा है खास योग
भगवान श्री गणेश भक्तों की मनोकामनाएं करेंगे पूरीBody:भगवान श्री गणेश को हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीय माना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार प्रत्येक शुभ कार्य से पहले सर्वप्रथम भगवान गणेश के पूजन का विधान है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी और हरियाणा की सबसे बड़ी भगवान गणेष की प्रतिमा बहादुरगढ़ के गणपति धाम मंदिर में स्थित है। गणपति धाम में मूर्तिकारों की 10 सालों की मेहनत के बाद 72 फुट उंची प्रतिमा तैयार हुई थी। सुनहरे रंग में भगवान गणेष की प्रतिमा भक्तों को कल्याण का आर्षिवाद दे रही है। भगवान गणेष की सबसे बड़ी प्रतिमा महाराश्ट्र के कोल्हापुर में है। 85 फुट उंची प्रतिमा चिन्मया संदीपन्न आश्रम में साल 2001 में बनकर तैयार हुई थी। 2 सितंबर यानी कल से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा। आइए जानते हैं कि इस बार गणेश चतुर्थी पर क्या खास योग बन रहा है।

वीओ 1
भगवान गणेष माता पार्वती के दुलारे हैं। इनकी सवारी मूषक यानि चूहा और प्रिय भोग मोदक (लड्डू) है। हाथी जैसा सिर होने के कारण भगवान गणेश को गजानन भी कहा जाता है। शिवपुत्र, गौरी नंदन जैसे नामों से साथ गणेश जी को विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे मुंबई में गणेश जी को गणपति बप्पा मोरया के नाम से जाना जाता है। गणेश जी को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है। भगवान को भक्त से जोडने के लिये बहादुरगढ़ के गणपति धाम में बनाई गई भवान गणेष की मनमोहक 72 फुट उंची प्रतिमा नेषनल हाईवे नम्बर 9 से सीधी दिखाई देती है।

वीओ 2
दो सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इसी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन, लंबे समय बाद इस बार गणेश चतुर्थी पर दो शुभ योग और ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है। जिसकी वजह से गणेश चतुर्थी का महत्व बढ़ गया है। 2 सितंबर दिन सोमवार की शुरुआत हस्त नक्षत्र में होगी और गणेश प्रतिमाओं की स्थापना चित्रा नक्षत्र में की जाएगी। मंगल के इस नक्षत्र में चंद्रमा होने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। चित्रा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि का संयोग 2 सितंबर को सुबह लगभग 8 बजे से शुरू होकर पूरे दिन रहने वाला है।

वीओ 3
मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित मदन मोहन उपाध्याय का कहना है कि गणेष भगवान की पूजा से भगतों की सभी मनोकामनाये पूरी होती है। उन्होने बताया कि जहां पर गणेश जी की नित पूजा अर्चना होती है वहां पर रिद्घि-सिद्घि और शुभ लाभ का वास होता है। ऐसे स्थान पर अमंलकारी घटनाएं और दुख दरिद्रता नहीं आती है। इसलिए गणेश जी की पूजा हर घर में होती है। गणेष जी की पूजा से भगतों को धन और एषवर्य स्वयं ही प्राप्त हो जाते हैं। भगवान श्री गणेश का कोई भी भक्त अपने घर में सुबह 8:00 बजे के बाद ही मूर्ति स्थापना कर सकता है अथवा मंदिर में जाकर श्री गणेश की पूजा अर्चना की जा सकती है।
बाईट:- आचार्य पंडित मदन मोहन उपाध्याय मंदिर के पुजारी।

गणेश जी उन्नति, खुशहाली और मंगलकारी देवता हैं। लोग अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति और तस्वीर लगाकर रखते हैं। वास्तुविज्ञान भी यह मानता है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा या तस्वीर होती हैं उस घर में रहने वाले लोगों की दिनानुदिन उन्नति होती है।

प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion: भारत की दूसरी सबसे बड़ी और हरियाणा की सबसे बड़ी भगवान गणेष की प्रतिमा बहादुरगढ़ के गणपति धाम मंदिर में स्थित है। गणपति धाम में मूर्तिकारों की 10 सालों की मेहनत के बाद 72 फुट उंची प्रतिमा तैयार हुई थी। सुनहरे रंग में भगवान गणेष की प्रतिमा भक्तों को कल्याण का आर्षिवाद दे रही है। भगवान गणेष की सबसे बड़ी प्रतिमा महाराश्ट्र के कोल्हापुर में है। 85 फुट उंची प्रतिमा चिन्मया संदीपन्न आश्रम में साल 2001 में बनकर तैयार हुई थी। 2 सितंबर यानी कल से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा।
Last Updated :Sep 29, 2019, 3:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.