ETV Bharat / bharat

गांधी@150: राहुल की अगुवाई में कांग्रेस की पदयात्रा

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:56 PM IST

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज पदयात्रा निकाली. ये पदयात्रा कांग्रेस दफ्तर से निकल कर राजघाट पहुंची. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी

नई दिल्लीः पूरे देश भर में महात्मा गांधी की 150 जयंती पर कांग्रेस पदयात्रा कर रही है. इसकी अगुवाई खुद राहुल गांधी कर रहें है. ये पदयात्रा कांग्रेस दफ्तर से निकल कर राजघाट तक जाने वाली है. कांग्रेस ने इस पदयात्रा का नाम संदेश यात्रा दिया है. पदयात्रा से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 150वीं जयंती पर महात्मा गांधी जी को मेरी श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता, जिन्होंने हमें अपने कर्मों और शब्दों के माध्यम से सीख दी. उन्होंने सिखाया कि सभी जीवित प्राणियों के लिए प्रेम और अहिंसा उत्पीड़न को हराने का एकमात्र तरीका है.

etv bharat
प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस निकालेगी गांधी संदेश यात्रा.
वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ के शहीद स्मारक पर कांग्रेसियों का एकजुट होना शुरू हो गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी हैं. शहीद स्मारक पर इकट्ठा कांग्रेसी गांधी के प्रिय भजन को गाकर उन्हें याद कर रहे हैं.
कांग्रेस की पदयात्रा
ट्वीट सौ @ ani

कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर शहीद स्मारक से हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से गांधी संदेश यात्रा निकालने का ऐलान किया है.

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

सरकार ने विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन किया है. लेकिन कांग्रेस ने उसका बहिष्कार किया है. कांग्रेस गांधी संदेश यात्रा के माध्यम से प्रदेश में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था पर सरकार की नाकामी जैसे मुद्दों को उठाना चाहती है.

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस निकालेगी गांधी संदेश यात्रा.

ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच चुकी हैं. शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और भजन-कीर्तन के बाद कांग्रेस की गांधी संदेश यात्रा शुरू होगी. शहीद स्मारक पर कांग्रेसियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

कांग्रेस की पदयात्रा
गांधी संदेश यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेसी राम धुन गा कर बापू को याद कर रहे हैं. बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की धुन पूरे परिसर में गूंज रही है.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated :Oct 2, 2019, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.