केरल में महिला सहित तीन माओवादियों के शव बरामद

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 12:16 PM IST

केरल के पलक्कड़ जिले में अत्तापैडी के पास खोज अभियान के दौरान एक महिला समेत तीन संदिग्ध माओवादियों को सोमवार को मार गिराया गया. थंडरबोल्ट दस्ते के कर्मियों पर माओवादियों ने गोली चलाई, जिसका दस्ते ने जवाब दिया. पढ़ें पूरा विवरण...

पलक्कड़ : केरल के पलक्कड़ जिले में अत्तापैडी के पास खोज अभियान के दौरान एक महिला समेत तीन संदिग्ध माओवादियों को सोमवार को मार गिराया गया. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि थंडरबोल्ट दस्ते के कर्मियों पर माओवादियों ने गोली चलाई, जिसका दस्ते ने जवाब दिया.

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ सोमवार को पलक्कड़ जिले में स्थिक अट्टापड़ी के मंजाकट्टी पहाड़ी क्षेत्र में थंडरबोल्ड दस्ते की नियमित कॉम्बिंग अभियान के दौरान हुई. जंगल में छिपे नक्सलियों ने थंडरबोल्ड पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं, जिसके जवाब में थंडरबोल्ड दस्ते ने भी गोलियां बरसाईं.

केरल में महिला सहित तीन माओवादियों के शव किए गए बरामद

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार मरने वाले नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. इनमें सुरेश, कार्तिक, श्रीमाथी और मणिवसकम शामिल हैं.

पढ़ें: केरल में महिला सहित तीन माओवादियों को ढेर किया गया

बता दें, चारों शवों को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. ओट्टापलम के सबकलेक्टर ने जांच प्रक्रियाओं को सत्यापित किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि सब कलेक्टर और एसपी जी शिवविक्रम ने सुबह 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचने वाले जांचकर्ताओं की टीम का नेतृत्व किया और साथ ही साथ 10 सदस्यों के दो अलग-अलग समूहों को बाकी नक्सलियों का पता लगाने के लिए रवाना भी कर दिया है. हमलावरों ने निरीक्षण के समय फिर से पहाड़ी क्षेत्र से गोलीबारी शुरू कर दी.

गौरतलब है कि ऑपरेशन में एक माओवादी की मौत हो गई. केरल पुलिस और नक्सल विरोधी पुलिस दल के अलावा, तमिलनाडु और कर्नाटक के पुलिस दस्ते ने भी मंजाकांडी में सेना की टुकड़ी तैनात की है.

Intro:Body:

Palakkad: Deadbodies of Maoists killed in the Thunderbolt squad operation recovered and brought out from Manjakatti hills after finishing the inquest procedures. The four bodies of Suresh, Karthik, Sreemathi and Manivasakam who were gundown to death would send for post-mortem in Thrissur Medical college Hospital. Ottappalam Subcollector has verified the inquest procedures. Sub collector and SP G Sivavikram led the team of inquestors who get into the spot at 10am in the morning. Along with them, two separate group of 10 members each moved into the forest to find rest of the Maoists. The attackers again began firing from the hill- top area at the time of inspection. Afterwards, one maoist hit into death in the operation. Besides Kerala Police and The Thunderbolt squad of anti-Naxal police team, police squad from Tamil Nadu and Karnataka also trooped in the Manjakandi. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.