ETV Bharat / bharat

मलीहा लोधी को PAK ने बलि का बकरा बनाया : पूर्व राजदूत

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:01 PM IST

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बता दें कि मलीहा लोधी को संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि के पद से हटा दिया गया है. इस पर पूर्व भारतीय राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने ईटीवी भारत से बात चीत की. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व भारतीय राजदूत अनिल त्रिगुणायत

नई दिल्लीः 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को भारत सरकार ने खत्म कर दिया था. इसके बाद से पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीयकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन भारत के बढ़ते वैश्विक कद ने उनके हर प्रयास को विफल कर दिया.

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने मलीहा लोधी को संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि के पद से हटा दिया है. इसपर पूर्व भारतीय राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

उनका मानना ​​है कि मलीहा लोधी को बलि का बकरा बनाया गया है. क्योंकि कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने में विफल रहने के लिए इमरान खान प्रशासन से उनकी सेना खुश नहीं है.

पूर्व भारतीय राजदूत अनिल त्रिगुणायत की ईटीवी भारत से बात चीत

त्रिगुणायत ने कहा, मलीहा लोधी संयुक्त राष्ट्र में चार साल से अधिक समय से हैं. वह भारत के बारे में खासी जानकारी रखती हैं जो आसानी से भारत के बारे में झूठ फैला सकती हैं. इस बार पाकिस्तान बड़ी हार झेलनी पड़ी है. इमरान खान प्रशासन काफी दबाव में है इसी लिए मलीहा लोधी पर दोषारोपण करके कि उन्होंने पर्याप्त काम नहीं किया है, उन्हें हटा दिया गया.

पढ़ें-यूएन में पाक की फजीहत कराने वाली मलीहा को हटाकर अकरम को बनाया गया स्थाई दूत

लोधी को हटाने की घोषणा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इमरान खान के अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद की थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अब राजदूत मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र में अपना स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया है.

मुनीर अकरम की नियुक्ति पर, राजदूत त्रिगुणायत ने उनके विवादास्पद अतीत के बारे में बात की और उनकी काबिलियत पर सवाल उठाया.

जानकारी के लिए बता दें, 2002 में, मुनीर अकरम पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में कार्य करते हुए उनकी साथी मारिजियाना मिहिक ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

Intro:New Delhi: Since Modi administration's decision to abrogate Article 370 from J&K on August 5, Pakistan government and its army have not left any stone unturned in internationalising the issue. But to their disappointment, India's rising global stature has thwarted their every attempt.


Body:Former Indian ambassador Anil Trigunayat believes that Maleeha Lodhi has been made an scapegoat as the benefactors within Pakistan, specially its army isn't happy with Imran Khan administration for failing to internationalise the Kashmir issue.

'Maleeha Lodhi has been at the UN for more than four years. she has been there strong voice and India Basha who can easily sell their package of lies. This time Pakistan has lost all the ground. Imran Khan administration is under tremendous pressure and in order to pass the blame that she hasn't done enough, she was removed,' said Trigunayat.



Conclusion:Lodhi's removal was announced by Pakistan Foreign Office a day after Imran Khan returned from the U.S. Pakistan Foreign Ministry has now appointed ambassador Munir Akram as its permanent representative at the U.N.

On Munir Akram appointment, ambassador Trigunayat talked about his controversial past and claimed that he doesn't come with very bright credentials.

In 2002, Munir Akram was accused of domestic violence by his partner Marijiana Mihic while serving as Pakistan's ambassador to the United Nations.


Last Updated : Oct 2, 2019, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.