ETV Bharat / bharat

LIVE UPDATE: बाढ़ के कारण बिहार-असम में मृतक की संख्या 100 के पार, केरल में रेड अर्लट जारी

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 2:47 PM IST

बाढ़

10:47 July 19

असम और बिहार में बाढ़ से बुरा हाल

बिहार और असम में जलप्रलय

असम, बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में बाढ़ से स्थिति काफी दयनीय हो गई है. अब तक बिहार और असम में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई सारे घरेलू मवेशी और जंगली जानवर भी बाढ़ का शिकार हो रहे हैं.  लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं. 

08:02 July 19

LIVE-Flood situation-19-07-2019- बाढ़ के कारण बिहार असम में मृतक की संख्या 100 के पार, केरल में रेड अर्लट जारी

नई दिल्लीः बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के प्रकोप से दोनों राज्यों को मिलाकर मृतकों की संख्या 100 के पार चली गई है. मौसम विभाग ने केरल  के तीन जिलों में अत्यंत भारी बारिश के कारण आगामी तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जानें क्या है असम, बिहार, मेघालय और केरल की वर्तमान स्थिति  

बिहार

  • बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से मृतकों की संख्या 78 पंहुच गई है. राज्य के कुल 12 जिले इस बाढ़ से प्रभावित है.
  • आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जलप्रलय से 12 जिलों ( शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार) में अब तक 78 लोगों की मौत हुई है. जबकि 45 लाख 40 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है
  • बाढ़ प्रभावित  जिलेों में कुल 130 राहत शिविर केन्द्र चलाया जा रहा है. जहां पर  एक लाख 13 हजार से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं. और उनके भोजन की व्यवस्था के लिए 1119 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही हैं.
  • राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें तैनात की गई हैं. 125 मोटरबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
  • केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार की कई नदियां - गंडक, बूढी गंडक, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी - विभिन्न स्थानों पर आज सुबह खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं.
  • भारत मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

असम

  • असम में बाढ़ के प्रकोप का जारी है. इस प्रकोप से असम में मृतकों की संख्या 36 हो  गई है. असम के 28 जिले के  करीब 54 लाख लोग इससे प्रभावित है. हालांकि शिवसागर में जलस्तर में कुछ कमी आई है.
  • काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य जलमग्न हो गया है.  ब्रह्मपुत्र तथा इसकी सहायक नदियां गुवाहाटी समेत कई स्थानों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
  • असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के शाम के बुलेटिन के अनुसार, धेमाजी, लखीमपुर, विश्वनाथ, सोनितपुर, दरांग, उदालगिरी, बक्सा, बारपेटा, नलबाड़ी, चिरांग,
  • बोंगाईगांव, कोकराझार, धुब्री समेत 28 जिलों में 53,52,107 लोग प्रभावित हुए हैं.
  • बाढ़ का सबसे अधिक प्रभाव बारपेटा जिले में हुआ है. जहां 13.48 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
  • इसके अलावा पूरे राज्य में चार हजार घरों को नुकसान हुआ है.130 मवेशी बह गए हैं. और छोटे बड़े 25 लाख से अधिक पशु प्रभावित हुए हैं. 23 लाख कुक्कुट पालन पक्षी भी प्रभावित हैं.
  • बुलेटिन में कहा गया है कि 2.26 लाख से अधिक शरणार्थियों ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए 1,080 राहत शिविरों और 689 राहत वितरण केन्द्रों में शरण लिये हुए हैं.

मेघालय

  • बाढ़ के कारण मेघालय में 8 लोगो की मृत्यु हो गई है. प्रदेश में कुल 1लाख 55 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित है. गारो हिल्स जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
  • जिला प्रशासन ने अभी तक यहां 22 राहत शिविर स्थापित किए हैं.
  • पिछले 10 दिनों से मेघालय में हो रही लगातार बारिश की वजह से यहां की दो नदियों, ब्रह्मपुत्र और जिनजिराम का जलस्तर बढ़ने से वेस्ट गारो हिल्स जिले के मैदानी भागों में पानी भर गया था.
  • मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टायन्सोंग और पर्यटन मंत्री मेतबाह लिंगदोह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मंगलवार रात को मुलाकात की और उनसे सहायता की अपील की.

केरल 

  • भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ के बाद दक्षिण भारत के केरल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
  • केरल में अगले कुछ दिन में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के मजबूत होने के कारण भारतीय मौसमविज्ञान विभाग ने राज्य के तीन जिलों इडुकी, पथनमथिट्टा और कोट्टायम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
  • केरल और लक्षद्वीप के तट पर रहने वाले मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
  • उत्तर पश्चिम से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण मछुआरों से ऐसा करने को कहा गया है.

क्या है रेड अलर्ट
रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय शामिल हैं

अन्य राज्यों की स्थिति 

  • राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई.
  • हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य सीमा से कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के कुछ स्थानों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
  • उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बारिश होने से  घग्गर नदी का बांध टूट गया. मदद  के लिए पंजाब के संगरूर जिले में सेना को बुलाया गया.
  • घग्गर नदी का बांध टूटने के कारण 2000 एकड़ कृषि भूमि डूब गई और बाढ़ के खतरे के डर से निकटवर्ती गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए.
  • दिल्ली में रातभर हुई बारिश के कारण न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश के कारण तापमान के साथ
  • प्रदूषण स्तर में भी कमी आई. सुबह हुई बारिश ने कई रास्तों पर यातायात की गति धीमी कर दी. कुछ निचले इलाकों में जलभराव की खबरें मिली हैं.

लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान उठाया गया बाढ़ का मुद्दा

  • असम और बिहार में बाढ़ के मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया. और सरकार पर स्थिति से ठीक ढंग से नहीं निपटने का आरोप लगाया. भाजपा ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया.
  • प्रश्नकाल के ठीक बाद कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि असम, बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. किसान परेशान हैं, उनकी फसल डूब गई है. अनेक लोग मारे गए हैं. लाखों लोग विस्थापित हुए हैं.
  • गौरव गोगोई ने ब्रह्मपुत्र नदी के तटबंध के लिये विशेष पैकेज की मांग की.
  • भाजपा के रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सदन को गुमराह कर रही है.
  • रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार को 261 करोड़ रुपये दिये गए हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार लोगों को राहत प्रदान करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है.  


 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 19, 2019, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.