ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : भाजपा नेता पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप, एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 5:44 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आया है. प्रदेश के विजयपुर पुलिस ने बीजेपी के पूर्व मंत्री चन्द्र प्रकाश गंगा पर जमीन कब्जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.

Chandra Prakash Ganga
बीजेपी के पूर्व मंत्री चन्द्र प्रकाश गंगा

श्रीनगर : बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री चन्द्र प्रकाश गंगा पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है जिसके चलते विजयपुर पुलिस ने गंगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में गंगा के भतीजे और भाइयों का भी नाम दर्ज है. बता दें प्राथमिकी में कुल 6 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है.

दरअसल, कई कनाल जमीन को लेकर चंद्र प्रकाश गंगा और BJP नेता सतीश शर्मा के बीच विवाद चल रहा था जिसके चलते विभाग ने कुछ दिन पहले ही सतीश शर्मा की जमीन की निशानदेही कराई, लेकिन बीती रात गंगा उनके भाइयों और भतीजे पर आरोप है कि उन्होंने पोल को उखाड़ कर सतीश शर्मा की जमीन पर कब्जा कर लिया.

Chandra Prakash Ganga
बीजेपी के पूर्व मंत्री चन्द्र प्रकाश गंगा के खिलाफ शिकायत दर्ज

यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन पढ़ाई से बढ़ रही फोन की लत, ऐसे रखे बच्चों का ख्याल

इसी के खिलाफ BJP नेता सतीश शर्मा ने गंगा उनके भाइयों और भतीजे खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.