ETV Bharat / bharat

पिता को सरप्राइज गिफ्ट देकर फादर्स डे को बनाएं यादगार

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 7:13 AM IST

fathers-day-gifts-ideas
फादर्स डे

पिता एक ऐसा इंसान होता है, जो अपने बच्चे को जिंदगी में अपने से आगे बढ़ता देश खुश होता है. एक ऐसा इंसान, जो बच्चों को दुनिया की हर अच्छाई और बुराई से अवगत कराता है. बच्चों को जीवन जीना का ढंग सिखाता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ तैयारी करता है. तो आप भी अपने पिता को अलग-अलग सरप्राइज देकर इस फादर्स डे को और भी यादगार बना सकते हैं.

हैदराबाद : आज यानी 21 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. पिता एक ऐसा इंसान होता है, जो अपने बच्चे को जिंदगी में अपने से आगे बढ़ता देश खुश होता है. एक ऐसा इंसान, जो बच्चों को दुनिया की हर अच्छाई और बुराई से अवगत कराता है. बच्चों को जीवन जीना का ढंग सिखाता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ तैयारी करता है. तो आप भी अपने पिता को अलग-अलग सरप्राइज देकर इस फादर्स डे को और भी यादगार बना सकते हैं.

पिता की पसंदीदा गतिविधियां
हर पिता की एक ऐसी आदत होती है, जिसे याद कर हमारी आंखे भी नम हो जाती हैं. इसी के चलते फादर्स डे एक ऐसा मौका है, जब उनकी यह आदत वह आपके साथ शेयर कर सकते हैं. आप कभी सोच भी नहीं सकते, आपको यह कितना आनंद दिला सकता है

नेटफ्लिक्स सदस्यता
माता-पिता को अक्सर नई-नई तकनीक से ज्यादा मोह नहीं होता है. नेटफ्लिक्स की एक साल की सदस्यता के साथ 21वीं सदी में पिता के साथ मूवी मैराथन देखकर अपने फादर्स डे को और बेहतर बनाएं.

अपने पिता के दोस्तों को बुलाकर डिनर कराएं
एक बार जब फैमिली लाइफ शुरू हो जाती है तो माता-पिता को अपने दोस्तों के साथ मिलने का टाइम नहीं मिल पाता. इसलिए अपने पिता के दोस्तों को घर पर या बाहर किसी रेस्टोंरेंट में ले जाकर सरप्राइज दे सकते हैं.

परिवार के साथ डिनर
जब कोई बच्चा बड़ा होता है तो वह घर से बाहर निकलता है और तब उसके लिए परिवार का समय अधिक कीमती हो जाता है. इसी के चलते अपने पिता के साथ घर में एक छत के नीचे बैठकर डिनर करें और अलग-अलग गेम्स खेलकर इस फादर्स डे को और खास बनाएं.

सारेगामा कारवां
यदि आपके पिता पुराने क्लासिक गीतों को पंसद करते हैं तो सारेगामा कारवां उनके लिए परफेक्ट फादर्स डे गिफ्ट हो सकता है. इसमें कई रेट्रो गाने हैं. इसके साथ ही कारवां, एफएम, ब्लूटूथ, यूएसबी जैसे संगीत सुनने के कई विकल्प भी मौजूद हैं.

नेस्ट मिनी
गूगल नेस्ट मिनी के जरिए आपके पिता गाने सुनने के साथ-साथ मौसम की जानकारी भी ले सकते हैं और इसमें अलार्म सेट करने की सुविधा भी है.

अन्य गैजेट्स
यदि आपके पिता तकनीक प्रेमी हैं तो आजकल बाजार में बहुत सारे अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं. आप उनको लेटेस्ट स्मार्ट फोन, लैपटॉप से ​​लेकर डिजिटल रिकॉर्ड प्लेयर्स तक कुछ न कुछ गिफ्ट कर सकते हैं. अधिकतर वेबसाइट पर 'फादर्स डे' जैसे अवसरों के लिए छूट प्रदान की जाती है.

घड़ी
हम सभी जानते हैं कि हमारे फादर हमेशा हमें समय के महत्व के बारे में बताते हैं क्यों न हम उन्हें इस फादर्स डे के मौके पर घड़ी उपहार में दें.

फोटो एल्बम और कार्ड
हम सब बचपन में हाथ से कार्ड बनाया करते थे और पत्र भी लिखते थे, सामान्य समय में हम हाथ से कार्ड बनाने की नहीं सोच सकते हैं, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते हम घर बैठकर कार्ड के जरिए उनको एक सुदंर सा मैसेज दे सकते हैं और आप उनके लिए एक यादगार एलबम भी तैयार कर सकते हैं, जो उनके कॉलेज या तमाम यादों को ताजा कर सकें.

पुस्तकें
अगर आपके फादर को पढ़ना पसंद है तो आप उनको पसंदीदा लेखक की किताबें उपहार में दे सकते हैं, जो इस दिन को और भी यादगार बनाएगा.

Last Updated :Jun 22, 2020, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.