ETV Bharat / bharat

BSNL और MTNL को पुनर्जीवित करने की जरुरत : शरद कोहली

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 12:12 AM IST

अर्थशास्ती शरद कोहली ने सरकार द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और टेलीकॉम निगम लिमिटेड (MTNL) को विलय करने के फैसले पर जोर देते हुए कहा कि BSNL और MTNL को पुनर्जीवित करने की जरुरत है.

रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और टेलीकॉम निगम लिमिटेड (MTNL) को पुनर्जीवित करने के लिए दो कंपनियों का आपस में विलय करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले पर अर्थशास्ती शरद कोहली ने जोर देते हुए कहा कि BSNL और MTNL को पुनर्जीवित करने की जरुरत है.

कोहली ने कहा कि दोनों संस्था अगर युवाओं की प्रतिभा और नई मार्केटिंग और कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी की का सही प्रयोग नहीं करती तो सरकार द्वारा लगाया जा रहा पैसा व्यर्थ जाएगा.

उन्होंने कहा कि जब निजी टेलीकाम ऑपरेटर्स ने टेलीकॉम कारोबार में कदम रखा था. तो न तो BSNL और न ही MTNL ने समय के साथ अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाई. इसलिए ये कम्पनियां पीछे रह गई.

कोहली ने कहा, 'अगर एक निजी दूरसंचार ऑपरेटर किफायती खर्च के साथ मूल्यवान सेवा प्रदान करते है, तो लोग बीएसएनएल और एमटीएनएल क्यों चुनना पसंद करेंगे.'

उन्होंने कहा कि ये दोनों सार्वजिक कंपनियां को बिजनेस में फायदा नहीं मिला, लेकिन इन अपने खर्ज करने के माडल में कोई सुधार नहीं किया.

हाल ही में कैबिनेट मंत्रालय की एक बैठक हुई थी और दोनों सार्वजिक कम्पनियों को आपस में विलय करने की घोषणा की गई थी.

सरकार इन दोनों घाटे में चल रही कम्पनियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है.

MTNL BSNL की सहायक के रुप में कार्य करेगी. साथ ही सरकार 29.93 करोड़ रुपये इन कम्पनियों में लगाएगी.

सरकार ने घोषणा की है कि BSNL और MTNLदो कम्पनियों को 4जी स्पेक्ट्रम 2016 के दामों प्रदान किया जाएगा.

सरकार ने इन दोनों टेलीकाम कम्पनियों के लिए वीआरएस पैकेज की घोषणा की.

इस पैकेज के तहत कोई भी कर्मचारी साढ़ें 53 वर्ष और उससे अधिक आयु का वीआरएस में अप्लाई करेगा, उसे 60 वर्ष की आयु तक वेतन, पेंशन और ग्रेच्युटी का 125 प्रतिशत पारिश्रमिक दिया जाएगा.

कोहली ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि इस उम्र में बीएसएनएल और एमटीएनएल के कई कर्मचारी वीआरएस का विकल्प चुनेंगे, क्योंकि यह विकल्प उन्हें बाजार में नए सिरे से शुरुआत किए बिना वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

Intro:New Delhi: Economist Sharad Kohli on Monday emphasised on revamping the organisatinal structure of Mahanagar Telecom Nigam Limited (MTNL) with Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) evenas he hailed government's decision of merging both the PSUs.


Body:"Both these organisations needs young talent with a good marketing and communication strategy...untill and unless these two PSUs changes its mindset, the entire process will be an wastage of public money," said Kohli.

He said that neither BSNL nor MTNL were able to compete with the changing situation when private telecom operators jumped into the telecom business.

"If a private telecom operator provide valuable service with economical expenditure, why should people opt for BSNL and MTNL," said Kohli.

"These two public sector units failed to get required revenue whereas it kept going with the same expenditure model," the economist added.

The Union Cabinet in a recent meeting has announced of the merger of two telecom PSUs of the government.

The government aims to revive these two loss-making PSUs as apart of a revival package that icnludes raising sovereign bonds, monetizing assets and voluntary retirement scheme (VRS).

Accordingly, MTNL will act as a subsidiary of BSNL. The government will also pump Rs 29.937 crore into these two entity.



Conclusion:The government has also announced that 4G spectrum will be allocated to BSNL and MTNL and the allocation will be done at 2016 prices.

The government has also announced VRS package to the employees of these two telecom companies. Accordingly, any employee above the age of 53 and half, whomopts for the VRS, will be given 125 percent remuneration of the salary, pension, and gratuity till the age of 60.

"I believe many of the employees of BSNL and MTNL, at this age, would opt for VRS as this option will provide them financial support without starting a fresh in the market," said Kohli.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.