ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत- लॉकडाउन से नुकसान तो हुआ, पर फायदे भी कम नहीं

author img

By

Published : May 16, 2020, 10:17 AM IST

Updated : May 16, 2020, 12:36 PM IST

etvbharat
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लॉकडाउन की वजह से नुकसान तो हुआ है. मजदूरों की पीड़ा भी दर्दनाक है. लेकिन इसकी वजह से कुछ फायदे भी हुए हैं. खासकर पर्यावरण को. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में और भी कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय साझा की. उनसे बातचीत की है ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह ने.

हैदराबाद / जयपुर : कोरोना वायरस के डर को दरकिनार कर दिया जाए तो लॉकडाउन का पर्यावरण प्रदूषण पर काफी अच्छा असर पड़ा है. इसके कारण अब हवा बिल्कुल शुद्ध होती नजर आ रही है. इतना ही नहीं दूर-दूर के प्राकृतिक दृश्य भी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं, खासकर तब जब बारिश के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जाता है. ये कहना है केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का.

पिछले 50 से अधिक दिनों से लागू लॉकडाउन के दौरान हरिद्वार और वाराणसी में गंगा नदी का पानी साफ हुआा है. एक ओर जहां देश के सभी राज्यों व शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, तो वहीं गंगा और यमुना जैसी बेहद प्रदूषित हो चुकी नदियां भी साफ दिखने लगी हैं. इन नदियों का पानी पहले जहां काला-गंदा दिखता था, वहां अब यह पानी स्वच्छ और निर्मल दिखाई देता है.

गजेंद्र शेखावत से खास बातचीत

पर्यावरण पर लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को लेकर ईटीवी भारत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि किसी भी नदी के प्रवाह में प्रदूषण के तीन कारक होते हैं. पहला कारण शहरों और गांवों से निकला हुआ पानी. दूसरा कारण उद्योगों से निकला हुआ गंदा पानी और तीसरा कारण प्रकृति के साथ हमारा प्रत्यक्ष व्यवहार है. उन्होंने बताया कि इन तीन कारणों से कहीं ना कहीं जल स्रोतों में प्रदूषण बढ़ता है.

केंद्र सरकार की मुहिम का अब दिख रहा असर

गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी सरकार की ओर से नदियों को साफ करने को लेकर चलाए जा रहे मुहिम की चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे मुहिम का असर अब दिखने लगा है.

गजेंद्र शेखावत से खास बातचीत

बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर डॉलफिंस की संख्या में इजाफा के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जल में जलीय पक्षी का होना पानी की शुद्धता का सबसे बड़ा प्रमाण है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी में कई गुना जलीय जीवन बढ़ा है.

लॉकडाउन के दौरान हुई चूक

शेखावत ने राजस्थान के जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह हालात चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि शुरुआती लॉकडाउन में जयपुर और जोधपुर में कुछ चूक हुई है, जिसका परिणाम यह हुआ कि यहां संख्या लगातार बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

मजदूरों का पलायन दर्दनाक है...

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मजदूरों के पलायन के सवाल पर कहा कि यह दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद भी राजस्थान की गहलोत सरकार कुछ नहीं कर पाई.

गजेंद्र शेखावत से खास बातचीत

ईटीवी भारत के सवाल कि केंद्र सरकार की ओर से राज्यों के लिए मदद की घोषणा के बाद भी राजस्थान की गहलोत सरकार कहती है कि हमें कोई मदद नहीं मिली है, उन्होंने जवाब में कहा कि इस पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा क्योंकि सभी आंकड़े लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के प्रत्येक वर्ग के लोगों को संभालने का काम किया है.

गजेंद्र शेखावत से खास बातचीत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन के नियमों को पालन करने की अपील भी की.

Last Updated :May 16, 2020, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.