ईटीवी भारत IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:14 AM IST

ईटीवी भारत को हाल ही में प्रतिष्ठित IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जानें सबसे विश्वसनीय डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में...

हैदराबादः ईटीवी भारत ने एम्स्टर्डम में हाल ही में हुए प्रसारण सम्मेलन में प्रतिष्ठित IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड जीता है. यह अवॉर्ड 'कंटेंट एवरीवेयर' श्रेणी के तहत जीता गया है.

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण कन्वेंशन (IBC) एक लंदन स्थित मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी शो है.

ईटीवी भारत को IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया

एक प्लेटफॉर्म, 12 भाषाएं
ETV Bharat हिंदी, उर्दू, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, असमिया और अंग्रेजी सहित 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में सामग्री प्रदान करता है. IBC ने ईटीवी भारत को डिजिटल न्यूज रूम के लिए मान्यता प्रदान की है.

5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट
यह एक व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो देश भर के 5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट के नेटवर्क के साथ काम करता है.
साथ ही यह हाइपर लोकल कंटेंट के साथ बढ़िया गुणवत्ता के उचित समाचार प्रदान करता है.

हर पांच मिनट में लाइव बुलेटिन
ईटीवी भारत न्यूज टाइम- हर पांच मिनट में एक लाइव बुलेटिन प्रस्तुत करता है, इसके साथ ही समाचार के तेजी से अपडेट भी देता है.
सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म

यह राजनीतिक, सामाजिक कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी शैलियों पर केंद्रित है. इसके साथ ही खेल व्यापार और मनोरंजन की भी खबरें देता है.

वेल इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी पार्टनर
इन सबके अलावा ईटीवी भारत अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर्स एवको, सरन्यू टेक्नोलॉजी, रोबोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी, हार्मोनिक्स के साथ जुड़ा हुआ है.

ऑन डिमांड व्यूअरशिप
ईटीवी भारत ऑन डिमांड व्यूअरशिप के आधार पर काम करता है. इसके हिसाब से यह मोबाइल फोन और टेबलेट के माध्यम से कंटेट देता है.

21 मार्च 2019 को हुआ लॉच
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में स्थित ई़टीवी भारत देश के प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. यह आकर्षक इंफोटेनमेंट, 21 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया.

प्रमाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध
ईनाडू , तेलुगु भाषा का एक प्रमुख समाचारपत्र है. जिसका प्रकाशन रामोजी ग्रुप करता है. यह सबसे बड़ा सरकुलेटेड तेलुगु डेली है. ईनाडु टेलीविजन (ईटीवी) सबसे विश्वसनीय मीडिया हाउस है, जो प्रामाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध है.

Intro:Body:

Hyderabad: ETV Bharat has bagged the coveted IBC 2019 Innovation Award under 'Content Everywhere' category in a recently-held broadcasting convention at Amsterdam.



International Broadcasting Convention (IBC) is a london-based media, entertainment and technology show.



ETV Bharat delivers content in 12 major Indian languages including Hindi, Urdu, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam, Gujarati, Marathi, Bengali, Punjabi, Assamese and English. IBC has recognised ETV Bharat for revolutionalising digital news rooms.



The comprehensive digital platform delivers seemless news with quality-driven focus on highly relevant and hyper-local content, with its network of 5,000 mobile journalists across the country.



ETV Bharat presents News Time- a live bulletin every five minute round-the-clock, presents rapid updates of news in brief and developments. It also focuses on all genres including political, social, Agriculture, Education, Health. sports, Business and Entertainment.



Besides, ETV Bharat is well integrated with technology partners Aveco, Saranyu Technologies, Robosoft Technologies, Harmonics to name a few.



It facilitates content via mobile phone and tablets based on-demmand viewership.



The one-of-its-kind digital media platform engaging infotainment, based in Ramoji Film City, Hyderabad was launched in 21st march 2019.



Ramoji Group which owns the Eenadu- the largest circulated Telugu Daily. Eenadu Television (ETV) with a bouquet of seven Telugu Channels and other media enterprises is the most trusted media house, famed for authenticity and unbiased news.


Conclusion:
Last Updated :Oct 1, 2019, 2:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.