ETV Bharat / bharat

पहली बार ब्राजील जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, BRICS समकक्षों के साथ करेंगे बैठक

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:27 PM IST

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर 25-26 जुलाई को ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने दो दिवसीय दौरे पर ब्राजील जाएंगे. इस बैठक में वो बहुपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

डॉ जयशंकर ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली: ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो ले में होने वाली ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 25-26 जुलाई को विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ब्राजील जाएंगे.

विदेशमंत्री का पद संभालने के बाद जयशंकर की यह पहली बैठक होगी. इस बैठक में विदेशमंत्री बहुपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में होने वाले 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारी पर भी चर्चा करेंगे.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

बता दें कि ब्रिक्स राष्ट्र के विदेश मंत्री हर साल दो बार मिलते हैं. पहली बैठक ब्रिक्स सदस्य देशों की राजधानी में आयोजित की जाती है जबकि दूसरी बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित की जाती है.

गौरतलब है कि जून 2018 में पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका और सिप्तंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई बैठक में भाग लिया था.

पढ़ें- राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- कुलभूषण को रिहा करे पाकिस्तान

विदेशमंत्रालय का कहना है कि भारत का ब्रिक्स के साथ जुढ़ाव महत्वपूर्ण है और इसके साथ भारत ने उच्चतम स्तरों पर जुड़ना जारी रखा है.

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा है कि ब्रिक्स आपसी हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों पर परामर्श, समन्वय और सहयोग के लिए एक मूल्यवान मंच के रूप में उभरा है और इससे आपसी समझ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है.

बता दें कि BRICS देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

Intro:External Affairs Minister Dr. Jaishankar will be visiting Brazil on July 25-26 to participate in the BRICS foreign ministers' meet. The meeting will take Brazilian capital Rio De Janerio.


Body:This will be Dr. Jaishankar's first meeting with BIRCS Foreign Ministers after assuming office. Apart from discussing issues of multi-lateral interest, the Foreign Ministers' will also hold discussions on the preparation for the 11th BRICS summit which will take place in Brasilia in November 2019.

Foreign Ministers of the BRICS nation meet twice in every year. One meeting is hosted by the BRICS chair as a standalone meeting usually in the capital, and the other meeting is held on the sidelines of the UNGA.

In 2018, then External Affairs Minister Sushma Swaraj had participated in the standalone meeting hosted by South Africa in June 2018 and the customary BRICS FM meeting on the margins of UNGA in September 2018.


Conclusion:Regarding the BRICS FM meet, the Ministry of External Affairs said, ' India touches high importance to its engagement with BRICS and has continued to engage with that at the highest levels.'

It further asserted, 'BRICS has emerged as a valuable forum for consultation, coordination and cooperation on contemporary global issues of mutual interest and has helped promote mutual understanding.'
Last Updated : Jul 18, 2019, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.