ETV Bharat / bharat

मसूद अजहर का वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना भारत की कूटनीतिक जीत : जेटली

author img

By

Published : May 2, 2019, 6:41 PM IST

Updated : May 2, 2019, 8:25 PM IST

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की साख मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना भारत की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी है. जानें जेटली ने और क्या कहा

प्रेस वार्ता में अरुण जेटली

नई दिल्ली: भारत सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की सूची में डालने पर खुशी जाहिर की है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे भारत का कूटनीति दबाव और नीति की जीत करार दिया. बता दें कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया.

प्रेस वार्ता में जेटली और अन्य लोग

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक प्रेस वार्ता में जैश सरगना मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी. संयुक्त राष्ट्र (UN) की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि UN ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी और आतंक के मास्टरमाइंड मसूद अज़हर वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया. ये जो भी हुआ वो भारत की कूटनीति की बड़ी जीत है.

वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि देश में हुई कई आतंकी घटनाओं में मसूद अजहर का हाथ था. उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने की प्रक्रिया 2009 से ही शुरू हो गई थी, लेकिन टेक्निकल ऑब्जेक्शन की वजह से ये सफल नहीं हो रहा था.

jaitley on masood
अरुण जेटली का बयान

जेटली ने कहा कि भारत और मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता की वजह से ये 2019 संभव हो पाया है. उन्होंने इस मामले में चीन के रुख पर भी टिप्पणी की. जेटली ने कहा कि चीन हमेशा से इसमें अड़ंगे डालता रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल तैयार किया, इसी वैश्विक दबाव के कारण ही चीन पीछे हटा है.

वित्त मंत्री ने कहा कि जब किसी मुद्दे पर अंतराष्ट्रीय जीत होती है तो ये परंपरा रही थी कि विपक्ष साथ होता था, लेकिन आज विपक्ष टिप्पणियां कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ये तय करना चाहिए कि क्रेडिट किसे मिले. कांग्रेस ने शुरू किया था, लेकिन सफलता हमारी सरकार के प्रयास से मिली है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित

ईटीवी भारत के सवाल पर जेटली ने कहा कि अगर राष्ट्रवाद मुद्दा है तो अच्छी बात है. कांग्रेस इसकी आलोचना क्यों कर रही है. जब विश्व हिंदू परिषद कहता है कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं तो यही विपक्षी पार्टियां आलोचना करती हैं, लेकिन 2019 के चुनाव में कई लोग चुनावी हिन्दू बने दिखे. जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के मंदिर जाने पर भी तंज कसा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस सफलता में शामिल नहीं हो रही हैं. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

Intro:केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संयुक्त राष्ट्र की तरफ से मसूद अज़हर पर लगाया गए बैन को भारत की कूटनीति दबाव और नीति की जीत बताई है
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी और आतंक के मास्टरमाइंड मसूद अज़हर वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया और ये जो भी हुआ वो भारत की कूटनीति की बड़ी जीत है


Body:वित्त मंत्री ने कहा कि देश मे का8 आतंकी घटनाओं में मसूद अजहर का हाथ था ,2009 से ये प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन टेक्निकल ऑब्जेक्शन की वजह से ये पुट नही हो पा रहा था,लेकि भारत और मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता की वजह से ये 2019 संभव हो पाया है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन हमेशा से इसमें अड़ंगे लगआता रहा है अब मोदी सरकार ने जिस तरह से फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल तैयार किया उसी वैश्विक दबाव के कारण ही चीन पीछे हटा,
वित्त मंत्री ने कहा जब किस8 मुद्दे पर अंतरास्ट्रीय जीत होती है तो ये परंपरा रही थी कि विपक्ष साथ होता था मगर आज ऐसी टिप्पणियां कर रह जैसे कांग्रेस को ये तय करना चाहिए कि क्रेडिट किसे मील,कांग्रेस ने शुरू किया था मगर सफलता हमारी सरकार के प्रयास से मिली ,


Conclusion:केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस सफलता में शामिल नही हो पा रही ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है,
ईटीवी के पूछे सवाल पर के द्रिय वित्त मंत्री ने कहा कि8 अगर राष्ट्रवाद मुद्दा है तो अच्छी बात है कांग्रे इसकी आलोचना क्यों कर रही है,जिनको आपत्ति है वोट उनके लिए शर्म की बात है,जब विश्व हिंदू परिषद कहता है कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं तो यही विपक्षी पार्टियां आलोचना करती है लेकिन 2019 के चुनाव में कई लोग चुनावी हिन्दू बने दिखाई दे रहे ये तंज जेटली ने दिग्विजय सिंगज और राहुल गांधी के मंदिर जाने पर कसा।।।अनामिका रत्ना
Last Updated : May 2, 2019, 8:25 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.