ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा से दिल्ली आ रहे छह रोहिंग्या गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:47 PM IST

डीसीपी दीपक यादव
डीसीपी दीपक यादव

पटपड़गंज पुलिस ने त्रिपुरा से आ रहे 6 रोहिंग्या को आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया है. जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है.

नई दिल्ली : त्रिपुरा से दिल्ली की तरफ आ रहे 6 रोहिंग्या को पटपड़गंज पुलिस ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया है. यह सभी रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गए थे. इस संबंध में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव का कहना है कि फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिली सूचना के आधार पर इन सभी रोहिंग्या को आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया गया है.

डिटेंशन सेंटर भेजे गए आरोपी

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि 6 जनवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध रोहिंग्या कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के माध्यम से त्रिपुरा से दिल्ली की तरफ आ रहे हैं और उस समय वह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, जिसके बाद पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाना के एसएचओ ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आनंद विहार स्टेशन के बाहर से 6 रोहिंग्या को हिरासत में ले लिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन सेंटर के निर्देशन में इन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज भी की गई है और जांच जारी है.

डीसीपी दीपक यादव का बयान

पढ़ें - तीस साल की लंबी लड़ाई के बाद 55 की उम्र में बने गुरुजी, विभाग परेशान

चलाया जा रहा अभियान

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या के खिलाफ अभियान चला जा रहा है, जिसमें अवैध रूप से रह रहे रोगियों को पकड़कर डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है और इसकी सूचना गृह मंत्रालय को भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.