ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने की यूपी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:35 PM IST

congress
कांग्रेस

हाथरस जिले में चार साल की बच्ची से बलात्कार की एक और घटना सामने आई है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने यूपी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेस ने कहा कि अपराधियों को एक मजबूत संदेश भेजने की आवश्यकता है.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के लगभग एक महीने बाद हाथरस जिले में ही चार साल की बच्ची से बलात्कार की एक और घटना सामने आई है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने यूपी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.

अपराधियों को संदेश देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को भी फटकार लगाते हुए कहा कि केंद्र क्या कर रहा है? गृह मंत्रालय क्या कर रहा है? हम जानना चाहते हैं.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े गिनाए

कांग्रेस ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के जरिए बताया कि 2019 में 59,853 घटनाओं के साथ महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सूची में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. 2019 में यूपी में 3,065 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए. महिलाओं की 2,024 दहेज हत्याएं हुईं. 144 नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया.

कांग्रेस ने कहा कि अपराधियों को एक मजबूत संदेश भेजने की आवश्यकता है कि उन पर कोई राजनीतिक आशीर्वाद नहीं होगा. पवन खेड़ा ने कहा कि यह केवल तभी किया जा सकता है, जब यूपी की सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाए, अन्यथा यूपी सभी गलत कारणों से सुर्खियों में बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.