ETV Bharat / bharat

Top 10 @ 10 Am : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:00 AM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

coronavirus-encounter-in-jk-assam-fire-oil-well-disaster
देश की अब तक की 10 बड़ी खबर

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना महामारी से भारत में आठ हजार से अधिक लोगों की मौत, कुल संक्रमित 2.87 लाख के पार

कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के कारण भारत में आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 11 जून की सुबह करीब सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

2. जम्मू-कश्मीरः बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी.

3. यहां जानें मनरेगा से जुड़ी अहम बातें और समस्याएं

वित्त मंत्री सीतारमण ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. आइए जानें क्या है मनरेगा और इससे जुड़ी समस्याएं...

4. असम : तेल के कुएं में आग, नहीं पाया गया जल्द काबू तो होगा बड़ा नुकसान

27 मई को सुबह 10:30 बजे असम के तिनसुकिया जिले में एक तेल कुएं से गैस रिसाव होने लगा. यह रिसाव तेल के कुएं पर हो रही मरम्मत के दौरान शुरू हुआ. मरम्मत का काम गुजरात की मेसर्स जॉन एनर्जी (M/s John Energy) नाम की एक कंपनी कर रही थी. इसके बाद सोमवार, आठ जून को कुएं में आग लग गई और तब से यह रास्ते में आने वाली हर चीज को तबाह कर रही है
5. महाराष्ट्र : कोंकण में चक्रवात निसर्ग से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का एलान

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कोंकण में निसर्ग चक्रवात के कारण प्रभावित होने वाले लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए 5,000 रुपये देने की घोषणा की.

6. केरल : 19 जून से शुरू होगा सबरीमाला मंदिर फेस्टिवल

त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने बताया है कि सबरीमाला मंदिर उत्सव 19 जून से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर मासिक पूजा के लिए 14 जून की शाम को खुलता है.

7. प्रधानमंत्री मोदी ने किए केदारनाथ के डिजिटल दर्शन, जाना विकास कार्यों का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उत्तराखण्ड के केदारनाथ धाम में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने साथ ही ड्रोन के माध्यम से निर्माणाधीन स्थलों का अवलोकन भी किया.

8. जानें, कब और कैसे शुरू हुआ नाइजीरिया में पनपे बोको हराम का आतंक

नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन बोको हराम किसी दूसरे आतंकी संगठन की तरह ही एक के बाद एक आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस संगठन के संदिग्ध सदस्यों ने नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में 69 लोगों की हत्या कर दी. आइए जानते हैं इस संगठन से जुड़ी ऐसी बातें, जो शायद आप न जानते हों...

9. केरल में कांग्रेस के ट्रांसजेंडर विंग की शुरुआत, शामिल हुए कई कार्यकर्ता

केरल कांग्रेस ने तिरुवनंतपुरम में अपने ट्रांसजेंडर्स विंग का उद्घाटन किया. पदाधिकारी घोषित किए गए और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दी गई.

10. सीमा विवाद : भारत-चीन के बीच सकारात्मक बातचीत की तैयारी

भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए सकारात्मक बातचीत के लिए सहमति बनी है. सूत्रों ने कहा कि बटालियन कमांडर स्तर पर तनावपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत चल रही है और उन्होंने अपने समकक्षों के साथ हॉटलाइन वार्ता की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.