ETV Bharat / bharat

कोरोना : अब तक 1223 मौतें, महाराष्ट्र व गुजरात में संक्रमितों की संख्या 17,300 के पार

author img

By

Published : May 2, 2020, 7:01 AM IST

Updated : May 2, 2020, 9:02 PM IST

corona virus in india
प्रतीकात्मक तस्वीर

20:42 May 02

महाराष्ट्र से आए 790 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 12,296 हो गई है. राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 790 नए केस आए और 36 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. इसके अलावा संक्रमण से ठीक होने वाले 121 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब तक कुल 2000 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

20:35 May 02

मुंबई से आए 547 नए केस

मुंबई से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 547 नए केस आए और 27 लोगों की मौत हुई. नए केस आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 8172 हो गई है. अब तक कुल 322 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. बता दें कि आज 137 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली.

20:33 May 02

मध्य प्रदेश में 2700 से ज्यादा संक्रमित

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 2788 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण कुल 151 लोगों की मौत हुई है. 

20:27 May 02

झारखंड में 115 संक्रमित

झारखंड में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है.  

20:23 May 02

उप्र से आए 150 से ज्यादा केस

उत्तर प्रदेश में 159 और लोगों को कोरोना वायारस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2487 हो गई है. इनमें से 698 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में संक्रमण के कारण 43 लोगों की मौत हुई है. 

20:12 May 02

गुजरात से आए 333 नए केस, 5000 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात में आज 333 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की संख्या 5054 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 896 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं संक्रमण के कारण 262 लोगों की मौत हुई है. 

19:55 May 02

धारावी में 496 संक्रमित

मुंबई के धारावी में बीते 48 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण एक भी मौत का केस नहीं आया. क्षेत्र में 38 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. धारावी में संक्रमितों की कुल संख्या 496 हो गई है. 

19:17 May 02

तमिलनाडु से आए 231 नए केस

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 231 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,757 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 1,384 का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण के कारण 29 लोगों की मौत हुई है.

18:40 May 02

पंजाब में 700 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से आज संक्रमण के 187 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 772 हो गई है.

18:28 May 02

हिमाचल प्रदेश में सिर्फ दो संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में सिर्फ दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अब तक 33 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है.

18:25 May 02

हरियाणा से आए 19 नए केस

हरियाणा में कोरोना वायरस से 19 और लोगों को संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 376 हो गई है.

17:50 May 02

भारत में 37,776 संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है. इनमें से 26,535 लोगों का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से 10,017 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. देश में संक्रमण के कारण 1,223 लोगों की मौत हुई है. 

17:40 May 02

जम्मू-कश्मीर से आए 27 नए केस

जम्मू-कश्मीर में 27 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 666 हो गई है. इनमें से 404 लोगों का इलाज चल रहा है. 

17:25 May 02

केरल में दो और लोग संक्रमित

केरल में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल संक्रमितों में से 96 का इलाज चल रहा है.

16:44 May 02

नागपुर से आए 11 नए केस

महाराष्ट्र के नागपुर में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस पिछले 24 घंटे में आए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 150 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 48 को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है.

16:20 May 02

उत्तराखंड से आया एक और केस

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया केस आया. यह केस राजधानी देहरादून से आया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है. 

15:37 May 02

राजस्थान में 2700 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 54 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह सभी केस आज आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2720 हो गई है. 

15:30 May 02

त्रिपुरा में बीएसएफ के दो जवान संक्रमित

त्रिपुरा के अंबासा में दो लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित लोग बीएसएफ के जवान हैं. राज्य में कुल चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

14:35 May 02

हुजूर साहिब से लौटे 37 लोग संक्रमित

पंजाब के होशियारपुर में 37 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह सभी महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे थे.

14:00 May 02

संक्रमित होने के शक पर व्यक्ति ने की आत्महत्या

हैदराबाद में एक व्यक्ति ने इस शक पर अत्महत्या कर ली कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है. वह कई दिनों से बीमार थे. मृतक के परिजन उन्हें अस्तपताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने इस बात कि पुष्टि की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे. इसके बाद उन्होंने ने अपने ही फ्लैट से कूदकर जान देदी.

13:51 May 02

कर्नाटक में 600 के करीब संक्रमित

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के क्रमश: नौ और तीन केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 598 हो गई है. संक्रमण के कारण राज्य में कुल 25 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 255 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

13:50 May 02

भारत में 26.64 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

भारत में कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना महामारी से अब तक 9,951 मरीज ठीक हो चुके हैं. देशभर में संक्रमण का रिकवरी रेट 26.64 प्रतिशत हो गई है.

13:48 May 02

आगरा में कोरोना के केस 500 के पार

कोरोना वायरस के 22 नए केस के साथ ताजनगरी आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या 501 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिले के अधिकारियों ने नौ नए हॉटस्पॉट घोषित किए हैं. अब तक 7000 नमूने लिए जा चुके हैं. कोरोना के कारण जहां 15 लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं 126 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है.

13:40 May 02

तीन अप्रैल के बाद से नहीं आया एक भी केस

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा से तीन अप्रैल के बद से कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. सभी संक्रमितों को 17 अप्रैल तक अस्पताल से छुट्टी देदी गई थी. राज्य में 17 मई तक पर्यटन की गतिविधियां निलंबित रहेंगी.

13:36 May 02

ओडिशा से आए दो नए केस

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को कोरोना वायरस लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 100 का इलाज चल रहा है. 55 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. 

13:07 May 02

दिल्ली से आए 41 नए केस

दक्षिण पश्चिम दिल्ली की ठेके वाली गली की एक इमारत से 41 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस इमारत को 19 अप्रैल को सील कर दिया गया था. 

13:05 May 02

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बच्चों का योगदान

पांच साल से जमा कर रहे थे पैसे, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया

केरल के मालाप्पुरम में बच्चों ने अपने गुल्लक से 3200 रुपये से ज्यादा की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया. इन बच्चों का नाम मोहम्मद इरफान और रफा फातिमा है. वह यह पैसे पिछले पांच साल से बचा रहे थे. इसके लिए धन्यवाद के तौर पर तहसीलदार ने उन्हें सैनिटाइजर दिया.

11:47 May 02

आंध्र प्रदेश में 62 नए केस

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 62 नए कोरोना मामले सामने आए. राज्य में कुल सकारात्मक मामले 1,525 हो गए हैं. अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

11:04 May 02

नासिक से लखनऊ के लिए ट्रेन रवाना

महाराष्ट्र के नासिक से 839 प्रवासी मजदुरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. 

10:49 May 02

झारखंड में 110 से ज्यादा संक्रमित

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 113 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

10:46 May 02

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सात और संक्रमित

उत्तर प्रदेश के बस्ती के जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सात और लोगो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. यह सभी सरकारी बसों में महाराष्ट्र से बस्ती आए थे.

10:40 May 02

मातोश्री के बाहर तैनात तीन पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर तैनात तीन पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

10:16 May 02

लॉकडाउन का उल्लघंन तो पहनाई गई माला

लॉकडाउन का उल्लघंन करने को पहनाई गई माला

पंजाब के लुधिनाया में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को माला पहना कर उनसे घर में रहने की अपील की. लुधियाना में 76 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.  

09:42 May 02

राजस्थान से आए 12 नए केस, 2600 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और तीन लोगों की मौत हुई. संक्रमण और मौत नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2678 और मृतकों की संख्या 65 हो गई है.

09:31 May 02

सीआरपीएफ के 68 जवान संक्रमित

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 68 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह सभी जवान उस बटालियन के हैं जिसे पूर्वी दिल्ली में तैनात किया गया है. इस बटालियन में संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है. सीआरपीएफ के कुल 127 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से एक की मौत हुई है और एक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

09:31 May 02

पुणे में अब तक 100 मौतें

पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुणे में 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. पुणे में संक्रमितों की संख्या 100 हो गई है. 

08:58 May 02

24 घंटे में आए  करीब 2300 नए केस 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 2293 नए केस आए और 71 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. 

06:09 May 02

भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन  चार मई से अगले दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है. इधर शनिवार की सुबह तक देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1223 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37,776 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 10,017 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 26,535 लोगों का अब भी इलाज जारी है.

राज्यवार आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 11506 है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,721 है. वहीं मरने वालों की संख्या 236 तक पहुंच चुकी है.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस राज्य में भी कोरोना के कहर से लोग त्रस्त हैं. यहां अब तक 145 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,719 है. 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 58 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2584 है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 27 है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 2323 है. तेलंगाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1039 है. वहीं मरने वालों की संख्या 26 है. 

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 795 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश मेें कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. यहां  2281 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. अब तक राज्य में इस वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हो चुकी है.

अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो चुकी है. हालांकि अच्छी बात यह है कि राज्य में अभी तक किसी भी व्यक्ति के मरने की कोई खबर नहीं है. ओडिशा में कोरोना के 143 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.  पंजाब में 357 लोग कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज हैं.  19 लोगों की अब तक यहां मौत हो चुकी है.

 केरल में कोरोना के 497 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कर्नाटक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 576 है और यहां अब तक  22 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 426 है. वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या  दो है. आंध्र प्रदेश में 1463 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं 33 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 2, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.