ETV Bharat / bharat

नीट-जेईई परीक्षा लेकर 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:29 PM IST

नीट और जेईई की परीक्षाएं सितंबर में होने वाली है. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने भी 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करने का एलान किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

नीट-जेईई परीक्षा लेकर 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
नीट-जेईई परीक्षा लेकर 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करने का एलान किया है.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देंगे.

उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से 28 अगस्त को ही स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी हैशटैग से सोशल मीडिया में अभियान चलाया जाएगा.

वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन कराने का फैसला तानाशाहीपूर्ण है और इससे बच्चों की सेहत को खतरा पैदा होगा.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि इन परीक्षाओं के आयोजन से 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें- जेईई और नीट परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने शुरू की भूख हड़ताल

उन्होंने ट्वीट किया, 'देशभर में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ज़िद्दी मोदी सरकार उनकी शिकायतों को सुनने, उन पर विचार करने और सभी के लिए स्वीकार्य समाधान खोजने से इनकार क्यों कर रही है?'

nationwide protest of Congress
सुरजेवाला का ट्वीट.

सुरजेवाला ने सवाल किया, 'क्या मोदी सरकार इस बात की गारंटी देगी कि परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र कोविड संक्रमण से ग्रस्त नहीं होगा? कौन-कौन सी सुरक्षा सावधानियां और प्रोटोकॉल रखे गए हैं? कौन देखेगा कि दिशानिर्देश और प्रोटोकॉल महज कागजी औपचारिकता न रहें?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.