ETV Bharat / bharat

डोकलाम से कब हट रहा है चीन, जिनपिंग से पूछें मोदी : कांग्रेस

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:12 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर हैं. इस पर कांग्रेस ने कहा है कि पीएम जिनपिंग से यह सवाल करें कि चीन डोकलाम से कब हट रहा है? जानें पूरा विवरण...

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक होगी. इससे एक दिन पहले कांग्रेस ने कहा कि मोदी चीन के साथ '56 इंची सीना' दिखाते हुए और आंखों में आंखें डालकर बात करें. कांग्रेस ने कहा कि पीएम यह सवाल करें कि चीन डोकलाम से कब हट रहा है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'शी चिनफिंग अनुच्छेद 370 पर इमरान खान का समर्थन करते हैं, ऐसे में मोदी जी मामल्लापुरम में उनकी आंखों में आंखें डालें और बोलें: 1. पीओके में कब्जे वाली 5000 किलोमीटर की भूमि खाली करो. 2. भारत में 5जी के लिए चीनी कंपनी हुवेई की जरूरत नहीं. '

kapil sibal india china
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का ट्वीट

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'आप 56 इंच का सीना दिखाइए या फिर हाथी के दांत खाने के कुछ और, दिखाने के कुछ और.'

इसके अलावा शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को चिनफिंग से यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें उनका कोई सुझाव नहीं चाहिए.

वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारा यह कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी जी बंद कमरे में होने वाली बैठक में शी चिनफिंग साहब से कहिएगा कि कश्मीर हमारा आन्तरिक मामला है और हम खुद निपटेंगे. आप बस ये बताओ कि डोकलाम से कब जा रहे हो? हमारी सीमा के इतना पास आपने हैलीपैड क्यों बना लिए हैं?'

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ

उन्होंने कहा कि कश्मीर के विषय पर किसी भी दूसरे देश की मध्यस्थता या सुझाव अस्वीकार्य है. गौरतलब है कि चिनफिंग और मोदी के बीच 12 अक्टूबर को अनौपचारिक शिखर बैठक होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: TN के मामल्लापुरम में शी जिनपिंग और पीएम मोदी की ऐतिहासिक भेंट

इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी और जिनपिंग ने तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर मामल्लापुरम में कई ऐतिहासिक जगहों का दौरा किया. दोनों नेता समुद्र तट पर बने शोर मंदिर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी साक्षी बने.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.