ETV Bharat / bharat

वाम दल और कांग्रेस ने त्रिपुरा में लगाया धांधली का आरोप

author img

By

Published : Apr 15, 2019, 8:36 AM IST

11 अप्रैल को त्रिपुरा में लोकसभा के पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ. लेकिन अब विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि मतदान के दौरान जबरदस्त हेरा-फेरी की गई है. जबकि भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

अगरतला: त्रिपुरा में लोकसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान ‘जबर्दस्त धांधली’ होने का मुद्दा उठाया जा रहा है. विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदान के दौरान जबरदस्त हेरा-फेरी की गई है.

साथ ही विपक्षी दलों ने मतदाताओं से 18 अप्रैल को होने वाले अगले चरण के मतदान के दौरान इस तरह के किसी भी प्रयास का विरोध करने की अपील की.

गौरतलब है कि पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को हुए चुनाव में करीब 77.7 प्रतिशत मतदान हुआ था.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री बिरेंदर सिंह ने अमित शाह को भेजा इस्तीफा

इस बारे में वाम मोर्चा के संयोजक और माकपा की केन्द्रीय समिति के सदस्य बिजन धर ने बताया, ‘हमने देखा कि पहले चरण के मतदान में भाजपा ने जबर्दस्त धांधली की और ऐसी आशंका है कि दूसरा चरण भी इससे अछूता नहीं रहेगा.’

वहीं भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताया है. बता दें कि पूर्वी त्रिपुरा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. त्रिपुरा पूर्व में दो लोकसभा सीटें हैं.

Intro:Body:

NAT-HN-tripura-15-04-2019-BHASHA


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.