ETV Bharat / bharat

अमेरिका द्वारा जीएसपी का दर्जा वापस लेना भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का प्रमाण: गोयल

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 2:13 PM IST

अमेरिका ने भारत को व्यापार रियायत वाली सूची जीएसपी से बाहर किया है. जिसके बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे हमारी देश के उद्योग एवं उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अमेरिका के इस कदम से यह भी पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था अब बहुत मजबूत हो चुकी है. जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को व्यापार रियायत वाली सूची 'जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफ्रेंन्स (जीएसपी) से बाहर किए जाने से यहां के उद्योग एवं उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

पढ़ें: अवैध धन का 10 फीसदी देश के बाहर चला जाता है : संसदीय समिति

साथ ही उन्होंने कहा यह इस बात का प्रमाण है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है.

लोकसभा में एमके राघवन और मनीष तिवारी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी हालत में राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की संप्रभुता से समझौता नहीं करेगी. आपको बता दें कि सदन में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे.

पढ़ें: बैंकों के फंसे कर्ज का सकल स्तर मार्च 2020 तक घटकर आ सकता है 8 प्रतिशत पर: रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि जीएसपी का दर्जा 45 साल पहले मिला था जब देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति कमजोर थी. इसके बाद से देश ने प्रगति की और पिछले कुछ वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हो गई है.

पढ़ें: अमेरिका से व्यापार में तरजीह देने की व्यवस्था खत्म होने से अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं : गोयल

गोयल ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से यह भी पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था अब बहुत मजबूत हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि इससे भारतीय उद्योगों और उपभोक्तताओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 12:57 HRS IST




             
  • अमेरिका द्वारा जीएसपी का दर्जा वापस लेना भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का प्रमाण: गोयल



नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को व्यापार रियायत वाली सूची ‘जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफ्रेंन्स’ (जीएसपी) से बाहर किए जाने से यहां के उद्योग एवं उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा तथा यह इस बात का प्रमाण है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है।



लोकसभा में एमके राघवन और मनीष तिवारी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी हालत में राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की संप्रभुता से समझौता नहीं करेगी। सदन में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे।



उन्होंने कहा कि जीएसपी का दर्जा 45 साल पहले मिला था जब देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति कमजोर थी। इसके बाद से देश ने प्रगति की और पिछले कुछ वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हो गई है।



गोयल ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से यह भी पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था अब बहुत मजबूत हो चुकी है।



उन्होंने कहा कि इससे भारतीय उद्योगों और उपभोक्तताओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।


Conclusion:
Last Updated : Jun 26, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.