ETV Bharat / bharat

हाजीपुर स्टेशन पर गुस्साए सांड़ ने हवा में उछाली कार, देखें वीडियो..

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:36 PM IST

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग पर खड़ी एक कार को सांड़ ने अपना निशाना बनाया. गुस्साये सांड़ ने कई बार कार को हवा में उछाला.

गुस्साए सांड़ ने हवा में उछाली कार.

हाजीपुर : सांड़ के गुस्से को सभी जानते हैं. हर रोज ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जब घुमंतू सांड़ का गुस्सा दिखाई देता है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक सांड़ ने कार को अपना शिकार बना दिया.

गुस्साए सांड़ ने कार को ऐसे पटकना चालू कर दिया, जैसे कार खिलौना हो. यही नहीं, सांड़ की इस हरकत के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी भरकम कार को सांड़ ने कई बार पटका. वहीं, कई लोगों ने इस पूरे नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.

गुस्साए सांड़ ने हवा में उछाली कार.

पार्किंग में खड़ी थी कार...
सांड़ ने पार्किंग में खड़ी कार पर अपना तांडव दिखाया. सांड़ पर लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू किया. इसके बाद भी उसका गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. किसी तरह कुछ लोगों ने पानी फेंक सांड़ को मौके से भगाया. गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची. वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

Intro:जब बीच सड़क सांड को गुस्सा आया तो भड़के सांड के सामने लाखो की कार बनी खिलौना, गुसाये सांड ने भारी भरकम कार को खिलौने की तरह हवा में उछाल उछाल कर पटका 




Body:दरअसल सांड के गुस्से का शिकार कार का ये पूरा मामला हाजीपुर स्टेशन परिसर का है ट्रेन से यात्रा करने पहुंचा एक परिवार स्टेशन के पार्किंंग में कार खड़ी कर जैसे ही प्लेटफार्म की ऒर चला एक भड़के सांड ने कार पर हमला कर दिया गुस्साया सांड कार को अपनी सींगो में फंसा ताश की पत्तो की तरह उठा उठा कर पटकता दिखा  सांड के इस तांडव पर लोग दौड़े किसी ने पानी फेंका तो किसी ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया  सांड के गुस्से और बीच बचाव करते लोगो की भीड़ की काफी देर की जोड़ अजमाइस के बाद सांड अपनी मस्ती में आगे निकल गया और सैकड़ो लोग इस साढ़ का खेल देखते रहे।


Conclusion:बहरहाल गनीमत ये रही की इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन जाने से पहले इस भड़के सांड ने कार का कचूमर निकल दिया ।

नोट -- साढ़ द्वारा कार को उठा उठा कर पटकता विजुअल पर्सनल व्हाट्सएप्प पर भेज दिए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.