ETV Bharat / bharat

BJP ने लगाई राहुल-ओवैसी और पाक मंत्री को फटकार, देखें वीडियो

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:24 AM IST

भाजपा ने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी समेत पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन पर हमला बोला है. पार्टी ने राहुल और ओवैसी को पाकिस्तान की भाषा न बोलने की नसीहत दी. वहीं पाक मंत्री फवाद की भी कड़ी निंदा की. पार्टी ने कहा है कि पहले फवाद अपने पाकिस्तान को संभाल लें, उसके बाद कश्मीर पर बात करें. जानें और क्या कुछ बोली भाजपा...

डिजाइन फोटो

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने दोनों को पाकिस्तान की भाषा न बोलने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह तकलीफ सता रही है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन कैसे है. इसके अलावा पार्टी ने पाक के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद हुसैन की भी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि फवाद हुसैन पहले अपने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सुधारें और अपने देश को संभालें, उसके बाद कश्मीर की बात करें.

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और ओवैसी की दुकान ऐसे ही बयानों से चल रही है. उन्होंने दोनों को पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेता करार दिया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा से हुई बातचीत

दरअसल, राहुल ने गवर्नर सत्यपाल मलिक से ट्वीट कर पूछा था कि वह कब जम्मू-कश्मीर आ सकते हैं और वहा की जनता से मिल सकते हैं. राहुल की इस बात पर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथ लिया और कहा कि पाकिस्तान के मंत्री मोहम्मद फवाद भी ऐसे ही बयान दे रहे हैं. भाजपा ने राहुल गांधी पर 370 को लेकर अपने ही देश के खिलाफ राजनीति करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर बोले ओवैसी- 'मोदी सरकार को कश्मीरियों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार'

गौरतलब है कि भाजपा का कहना है कि 370 हटाने के बाद कश्मीर में अमन-चैन कायम है और यही बात ओवैसी और राहुल जैसे लोगों को सता रही है. भाजपा ने यहां तक आरोप लगा दिया कि अपने देश की अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के इस तरह के बयान से ही पाकिस्तान जैसे देश प्रमुख होकर भारत के खिलाफ और कश्मीर के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

वहीं भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री फवाद हुसैन के बयान पर भी कड़ी आलोचना की है. पार्टी ने सीधे तौर पर कहा है कि वह फवाद पहले अपने देश को संभालें और वहां की अर्थव्यवस्था को सुधारें, उसके बाद कश्मीर की बात करें. पाक मंत्री फवाद पर हमला बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने राहुल गांधी पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ से हुई बातचीत

तरूण चुघ ने कहा फवाद कश्मीर पर बयान दे रहे हैं लेकिन कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. पार्टी ने कहा कि पाकिस्तान पहले अपनी अर्थव्यवस्था सुधारे और अपने देश में शांति व्यवस्था बहाल करे, उसके बाद कश्मीर की बात करे.

पढ़ें: राहुल ने सत्यपाल मलिक पर कसा तंज- 'मालिक जी बताएं, घाटी कब आ सकता हूं?'

उन्होंने कहा कि कश्मीर को संभालने के लिए केंद्र की सरकार और सेना काफी है. पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद हुसैन के बयान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उनकी घोर निंदा की.

इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में अमन-चैन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इस वजह से बेतुकी बातें कर रहे हैं.

आपको बता दें, पाक मंत्री फवाद ने भारतीय सेना के सिख सैनिकों से अपील की थी कि वे कश्मीर में ड्यूटी से इनकार कर दें. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि मैं भारतीय सेना में मौजूद पंजाबियों से अपील करता हूं कि वे कश्मीर के मौजूदा हालातों का हिस्सा न बनें और कश्मीर में ड्यूटी से इनकार कर दें.

Intro:एम आई एम नेता असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने दोनों को ही पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेता करार दिया है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि वह ऐसी अपनी दुकान चला रहे हैं और ऐसे ही बयानों पर उनकी राजनीति टिकी है जबकि राहुल गांधी जबकि राहुल गांधी को यह तकलीफ सता रही है कि 370 धारा हटने के बाद भी जम्मू कश्मीर में अमन चैन कैसे हैं


Body: 370 धारा हटने के बाद सही लगातार अलग-अलग पार्टियों के बीच सियासत जारी है राहुल गांधी ने जहां आज जम्मू कश्मीर के गवर्नर सतपाल मलिक को फिट करके यह पूछा है कि मलिक साहब बताएं कि वह जम्मू-कश्मीर कब आ सकते हैं और कब वहां आकर वहां की जनता के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं इस पर भाजपा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले बयान करार दिया है भाजपा का कहना है कि जिस तरह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद फवाद बयान दे रहे हैं कुछ ऐसी ही भाषा राहुल गांधी की भी है वह 370 पर अपने ही देश के खिलाफ राजनीति कर रहे हैं


Conclusion: भाजपा का कहना है 370 हटाने के बाद से कश्मीर में लगातार अमन चयन है और यही बात एम आई एम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जैसे लोगों को सता रही है क्योंकि 370 हटने पर उनकी पार्टी अपनी राजनीतिक रोटियां नहीं सीख पा रहे हैं भाजपा ने यहां तक आरोप लगा दिया कि अपने देश की अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के इस तरह के बयान से ही पाकिस्तान जैसे देश प्रमुख होकर भारत के खिलाफ और कश्मीर के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.