ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वायरल वीडियो

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:17 PM IST

हरियाणा की भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का सरकारी अधिकारी को थप्पड़ और चप्पल से मारने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सोनाली फोगाट कर्मचारी से यह भी कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं. वहीं सोनाली फोगाट ने कहा अधिकारी ने महिला मंत्री कमलेश ढांडा को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी. कि पढे़ं पूरी खबर..

sonali phogat slapped
सोनाली फोगाट

चंडीगढ़ : हरियाणा के हिसार जिले में भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनाली फोगाट सरकारी अधिकारी को थप्पड़ और चप्पल से मारते हुए नजर आ रही हैं. विडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर सोनाली फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है.

मीडिया से बात करते हुए सोनाली फोगाट ने कहा कि उनकी जगह अगर कोई और महिला भी होती तो वो भी यही करती. सोनाली फोगाट ने आरोप लगाए कि मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने उनके साथ अभद्रता की थी. सोनाली की मानें तो अधिकारी ने सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि दूसरी महिला मंत्री कमलेश ढांडा को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी.

मीडिया को जानकारी देती सोनाली भोगाट

सोनाली फोगाट ने आगे कहा कि उनकी अधिकारी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन अधिकारी ने जो भी अकेले में उनसे कहा वह बर्दाश्त के लायक नहीं था. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. सोनाली फोगाट ने कहा कि वो अधिकारी के खिलाफ पुलिस थाने में भी शिकायत करेंगी.

सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा

यह वीडियो हिसार के बालसमंद गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बालसमंद गांव में मार्केट कमेटी हिसार का सब परचेज प्वाइंट है, जहां पर परचेजिंग का कार्य चल रहा था. भाजपा नेता सोनाली फोगाट वहां पहुंचीं और अधिकारी के साथ किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई.

वीडियो में क्या?

विवाद होने पर सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. विवाद बढ़ने पर उन्होंने चप्पल निकाली और कर्मचारी को पीटने लगीं. वीडियो में सोनाली फोगाट कर्मचारी से कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं. वीडियो में कर्मचारी रोते हुए भी नजर आ रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीएम आवास तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक सीएम आवास की ओर से सीआईडी हिसार से मामले की जानकारी मांगी गई है.

कौन हैं सोनाली फोगाट?

  • सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं
  • सोनाली मूलरूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
  • सोनाली के पति संजय फोगाट मूलरूप से हरिता गांव के थे.
  • 2016 में संजय का अपने फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थिति में निधन हो गया था.
  • पति के निधन के समय सोनाली मुंबई में थीं.
  • सोनाली और संजय की एक सात साल की बेटी भी है.
  • सोनाली फोगाट ने कई सीरियल्स में काम किया है.
  • सोनाली की पहचान एक टिक टॉक स्टार के रूप में भी है.
Last Updated :Jun 5, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.