ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का BJP पर पलटवार, कहा चुनावी अवसाद में है भाजपा

author img

By

Published : May 7, 2019, 10:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पार्टी ने क्या कुछ कहा, पढ़ें पूरी खबर.

प्रेस वार्ता के दौरान जयवीर शेरगिल.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा पर मोदी द्वारा की गई राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि भाजपा चुनावी अवसाद में है.

प्रेस वार्ता के दौरान जयवीर शेरगिल

इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल कहा, 'बीजेपी के बयानों से यह साफ पता चलता है कि भाजपा चुनावी अवसाद में है.

उन्होंने कहा, '5वें चरण के चुनाव के बाद भाजपा में निराशा है. जो प्रधानमंत्री पिछले साल से केवल फ्लाइट मोड पर थे, आज वो पेनिक मोड पर हैं.'

पढ़ें- "पप्पू" नहीं, बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं राहुल : पित्रोदा

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री ने हमारे जीवन का स्तर सुधारने के बजाए भारतीय राजनीति के मानकों को ओर नीचे गिरा दिया है.'

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बयानों से यह साफ है कि भाजपा यह चुनाव गाली-गलौज के आधार पर लड़ेगी.

Intro:New Delhi: Attacking BJP over the remarks made by Prime Minister Narendra Modi on Late Rajiv Gandhi, the Congress party said that BJP is in electoral depression. Making a jibe on PM Modi the party alleged that he had "singlehandedly lowered the standard of politics in India."


Body:Congress spokesperson Jaiveer Shergill said, "BJP statements are given a clear impression that BJP is an electoral depression. By attacking late Rajiv Gandhi PM has proved that BJP campaign has reached a dead end."

While attacking PM Modi, he said, "In the past five years, Prime Minister could not uplift the standard of living of people of our country but he completely singlehandedly lowered the standard of politics in India."


Conclusion:He also urged the first time voters to consult all the citizens who've voted in 2014 General Elections before casting their votes.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.