ETV Bharat / bharat

पंजाब उपचुनाव पर सुखबीर ने कहा कांग्रेस को सबक सिखायेंगे

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:57 PM IST

पंजाब विधानसभा की चार सीटों - फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां - पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उनकी पार्टी पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 'जीवन भर का सबक' सिखाने के लिए तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल


चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उनकी पार्टी पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 'जीवन भर का सबक' सिखाने के लिए तैयार है.

पंजाब विधानसभा की चार सीटों - फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां - पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पंजाब पर 'विशेष निगरानी' रखने का निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हुए सुखबीर ने आरोप लगाया कि जड़ विहीन और हताश सत्तारूढ़ पार्टी यहां अपने अपमान से बचने के लिए निश्चित रूप से गडबड़ी करेगी.

पढ़ें: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी ह्यूस्टन पहुंचे

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, 'आज पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार अदृश्य हैं क्योंकि जिस तरह से वह राज्य की आवाम से लगातार कटे हुए हैं इससे उन्हें इस बात की जानकारी है कि वह लोगों का सामना नहीं कर सकते हैं .

उन्होंने दावा किया कि शासन बहुत खराब स्थिति में है और लोगों को बुनियादी सुविधायें भी नहीं मिल पा रही है. सुखबीर ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस हार की तरफ बढ़ रही है और वह खुद को पूरी तरह से खत्म करने से बचाने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का सहारा लेगी.

उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी महती होगी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.