ETV Bharat / bharat

नीरव मोदी के कीमती सामानों की नीलामी अब तीन से पांच मार्च के बीच

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:03 PM IST

भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के सामानों की अगले माह नीलामी होगी. इनमें महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ कलाकृतियों समेत अन्य कीमती सामान शामिल हैं. यह नीलामी ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से होगी. पढ़ें पूरी खबर...

auction of properties of nirav modi
नीरव मोदी (फाइल फोटो)

मुंबई : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कीमती सामानों की ऑफ लाइन और ऑन लाइन, दोनों तरह की नीलामी अब अगले महीने तीन से पांच मार्च के दौरान होगी. कीमती सामान में हीरे की महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ कलाकृतियों समेत विभिन्न चीजें शामिल हैं. नीलामी करने वाली संस्था सैफरनआर्ट ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नीलामी करा रही सैफरनआर्ट ने वस्तुओं की सीधी नीलामी की नई तिथि की घोषणा बुधवार शाम को की. इससे पहले कहा गया था कि नीरव मोदी से जब्त 112 सामानों/ सम्पत्तियों की ऑफ लाइन नीलामी बृहस्पतिवार (27 फरवरी) को होगी जबकि 72 सामानों की ऑन लाइन नीलामी तीन और चार मार्च को होगी.

नीलामी घर ने ताजा बयान में कहा है कि अब ऑन लाइन नीलामी तीन, चार फरवरी को और ऑफ लाइन सीधी नीलामी पांच मार्च को होगी.

नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी का आरोप है. वह देश से फरार है और इस समय लंदन की एक जेल में है.

इससे पहले सैफरनआर्ट ने नीरव मोदी के मालिकाना हक वाली कुछ कलाकृतियों की पिछले साल मार्च में नीलामी की थी. इससे 55 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.

नीलामी के लिए रखे जाने वाले सामानों में अमृता शेरगिल की 1935 की एक पेटिंग, एम. एफ. हुसैन की 'महाभारत' शृंखला में से एक ऑयल पेटिंग, वी. एस. गायतोंडे की 1972 की एक पेटिंग और मनजीत बावा की 'कृष्ण' पेटिंग शामिल हैं. इसमें शेरगिल और हुसैन की पेटिंग के 12 से 18 करोड़ रुपये, गायतोंडे की पेटिंग सात से नौ करोड़ रुपये और बावा की पेटिंग के तीन से पांच करोड़ रुपये में नीलाम होने की उम्मीद है.

पढ़ें-लंदन में बेखौफ घूम रहा नीरव मोदी, कांग्रेस ने कसा तंज

इसके अलावा राजा रवि वर्मा की पेटिंग भी नीलामी में रखी जाएगी. साथ ही मोदी की घड़ियों में से एयगर-ला-कोट् मेन्स की 'रिवर्सो गिरोटोर्बिलन 2' सीमित संस्करण के 70 लाख रुपये में, पाटेक फिलिप की 'नॉटिलस' ब्रांड नाम की सोने और हीरे की घड़ियों के भी 70 लाख रुपये तक में नीलाम होने की उम्मीद है.

लक्जरी कारों में रॉल्स रॉयस घोस्ट से 95 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है. जबकि नीलामी में लक्जरी खुदरा ब्रांड 'हरम' के 'बिरकिन' और 'केली' संग्रह के हैंडबैग भी रखे जाने हैं जिनके प्रत्येक के छह लाख रुपये तक में बिकने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.