ETV Bharat / bharat

पेट में छिपाकर रखे थे हेरोइन भरे कैप्सूल, नौ अफगानी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 5:58 PM IST

etvbharat
दिल्ली में सात अफगानी पकड़े गए.

एनसीबी ने बताया कि आरोपियों ने हेरोइन के कैप्सूल पेट में छिपाकर रखे थे और उनमें से सात को काबुल से आने पर पकड़ा गया. गिरोह के दो अन्य लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान से मेडिकल वीजा पर भारत आने वाले सात लोगों को एयरपोर्ट के पास से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है. इनके पेट से हेरोइन के कैप्सूल निकाले गए हैं, जिनमें 1.623 ग्राम हेरोइन भरी हुई थी. दिल्ली में मौजूद इनके दो साथियों को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के अनुसार उनकी टीम ड्रग्स के खिलाफ लगातार काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि अफगानिस्तान से कुछ यात्री अपने पेट में हेरोइन छ्पािकर ला रहे हैं.

etvbharat
एक्स-रे रिपोर्ट

यहां आकर वह हेरोइन की खेप को अपने साथियों को सौंपेंगे. इस सूचना पर सुनील कुमार, आदेश प्रकाश और नीरज की टीम ने एयरपोर्ट के पास जाल बिछाया. उन्हें पता चला कि यह लोग काबुल से कंधार होते हुए आएंगे. उन्होंने एयरपोर्ट के पास से सात लोगों को पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया.

कुल नौ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मौके पर मौजूद यूसुफजई और फैज मोहम्मद ने एनसीबी को बताया कि उन्हें अफगानिस्तान से भेजा गया है. यहां उन्हें अफगानिस्तान के रहने वाले हयातुल्लाह से मिलना था. वहां से पुलिस ने हयातुल्लाह को भी पकड़ लिया. इनसे हुई पूंछताछ के बाद एनसीबी ने मसूद अहमद को गिरफ्तार किया, जो लाजपत नगर में रहता है. पकड़े गए सभी अफगानी नागरिकों का सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जिसमें पता चला कि उनके पेट में कुछ संदिग्ध सामान रखा हुआ है. इनके पेट से कुल 177 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें 1.623 किलोग्राम हेरोइन रखी हुई थी.

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी है अफगानी

उन्होंने पुलिस को बताया कि यहां हेरोइन लाने के लिए उन्हें पैसे मिले थे. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यूसुफजई रहमतुल्लाह, फैज मोहम्मद, नबीजदा हबीबुल्ला, अहमद अब्दुल, तुर्कमान अब्दुल, फजल अहमद, नूर कबीर, हयातुल्लाह और मसूद महमूद के रूप में की गई है. हयतुल्लाह और मसूद अहमद भारत में बैठकर ड्रग्स का यह कारोबार संभाल रहे थे.

मेडिकल वीजा पर भारत आए थे युवक

पूंछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मेडिकल वीजा पर भारत आए थे. अफगानिस्तान में ड्रग्स के कैप्सूल अपने पेट में डालकर वह भारत आते हैं और यहां आकर उन्हें निकाल लेते हैं. इस पूरे गैंग का सरगना अफगानिस्तान में बैठा एक शख्स है. यहां पर यह ड्रग्स नाइजीरिया के रहने वाले तस्करों को दी जाती है, जो इसे आगे बेचते हैं.

Intro:नई दिल्ली
अफगानिस्तान से मेडिकल वीजा पर भारत आने वाले सात लोगों को एयरपोर्ट के पास से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. इनके पेट से हेरोइन के कैप्सूल निकले है जिनमें 1.623 ग्राम हेरोइन भरी हुई थी. दिल्ली में मौजूद इनके दो साथियों को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.


Body:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के अनुसार उनकी टीम ड्रग्स के खिलाफ लगातार काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि अफगानिस्तान से कुछ यात्री अपने पेट में हेरोइन छुपाकर ला रहे हैं. यहां आकर वह हेरोइन की खेप को अपने साथियों को सौंपेंगे. इस सूचना पर सुनील कुमार, आदेश प्रकाश और नीरज की टीम ने एयरपोर्ट के पास जाल बिछाया. उन्हें पता चला कि यह लोग काबुल से कंधार होते हुए आएंगे. उन्होंने एयरपोर्ट के पास से 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.


कुल 9 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मौके पर मौजूद यूसुफजई और फैज मोहम्मद ने एनसीबी को बताया कि उन्हें अफगानिस्तान से भेजा गया है. यहां उन्हें अफगानिस्तान के रहने वाले हयातुल्लाह से मिलना था. वहां से पुलिस ने हयातुल्लाह को भी पकड़ लिया. इनसे हुई पूछताछ के बाद एनसीबी ने मसूद अहमद को गिरफ्तार किया जो लाजपत नगर में रहता है. पकड़े गए सभी अफगानी नागरिकों का सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल कराया गया जिसमें पता चला कि उनके पेट में कुछ संदिग्ध सामान रखा हुआ है. इनके पेट से कुल 177 कैप्सूल निकाले गए जिनमें 1.623 किलोग्राम हेरोइन रखी हुई थी.


गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी है अफगानी
उन्होंने पुलिस को बताया है कि यहां हेरोइन लाने के लिए उन्हें पैसे मिले थे. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यूसुफजई रहमतुल्लाह, फैज मोहम्मद, नबीजदा हबीबुल्ला, अहमद अब्दुल, तुर्कमान अब्दुल, फजल अहमद, नूर कबीर, हयातुल्लाह और मसूद महमूद के रूप में की गई है. हयतुल्लाह और मसूद अहमद भारत में बैठकर ड्रग्स का यह कारोबार संभाल रहे थे.



Conclusion:मेडिकल वीजा पर भारत आये थे युवक
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मेडिकल वीजा पर भारत आये थे. अफगानिस्तान में ड्रग्स के कैप्सूल अपने पेट में डालकर वह भारत आते हैं और यहां आकर उसे निकाल लेते हैं. इस पूरे गैंग का सरगना अफगानिस्तान में बैठा एक शख्स है..यहां पर यह ड्रग्स नाइजीरिया के रहने वाले तस्करों को दी जाती है जो इसे आगे बेचते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.