ETV Bharat / bharat

यूआईडीएआई के एडीजी पर एसीबी का शिकंजा, डीओआईटी तक पहुंची आंच

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:02 PM IST

कोटा एसीबी ने मंगलवार को UIDAI के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल पंकज गोयल को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. बुधवार को पंकज गोयल को कोटा लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है. मामले को लेकर एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि रिश्वत के इस काले खेल में राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कई अधिकारी भी शामिल हैं.

ACB interogation from UIDAI ADG
UIDAI के ADG पर एसीबी का शिकंजा

कोटा : एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली में पकड़े गए UIDAI के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल पंकज गोयल को बुधवार को राजस्थान के कोटा लाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम पंकज गोयल से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड बनाने की फ्रेंचाइजी देने के मामले में तीन जगह पर खेल होता था. रिश्वत के काले खेल में राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधिकारियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.

कोटा के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि इस मामले में जो परिवाद हमें मिला था, उसमें 14 फाइलों को लेकर शिकायत की गई थी. ऐसे में संख्या काफी ज्यादा होनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के जो लोकल सर्विस प्रोवाइडर हैं, उनकी बड़ी संख्या है. राजस्थान में करीब 900 के आस-पास यह संख्या बढ़ सकती है. इस मामले की पड़ताल की जाएगी और दिल्ली के ऑफिस और राजस्थान में भी सूचनाएं मिल जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान ACB की कार्रवाई, दिल्ली में UIDAI के ADG को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने कहा कि इस आधार फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कलेक्ट्रेट में होता है. यहां से फाइल राजस्थान सरकार के लिए डीओआईटी विभाग में भेज दी जाती है. वहां से फाइल आधार को भेजी जाती है, जहां पर असिस्टेंट डायरेक्टर इस पर निर्णय लेते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत की काफी सबूत हमारे पास हैं.

गौरतलब है कि, आधार कार्ड कियोस्क आवंटन के नाम पर दो लाख रुपये मांगने के मामले में कोटा एसीबी ने दिल्ली के अधिकारी पंकज गोयल को मंगलवार को एक लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

पत्नी और बच्चा ताला लगाकर फरार
एसीबी की गिरफ्त में आए पंकज गोयल के घर पर खाना तलाशी की प्रक्रिया कोटा एसीबी ने दिल्ली में ही शुरू की. कार्रवाई की सूचना मिलने के पहले गोयल की पत्नी और बच्चे घर में ताला लगाकर फरार हो गए. ऐसे में कोटा एसीबी और सीबीआई ने उनके घर को सील कर दिया है और अब बाद में तलाशी ली जाएगी, जबकि गोयल के जयपुर के बरकत नगर निवास के घर पर प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.