ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : मादा हाथी के मौत केस में डीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी, चार अधिकारी सस्पेंड

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:03 AM IST

मादा हाथी की मौत के मामले में वनमंडलाधिकारी को कारण बताओ नाटिस जारी किया गया है वहीं चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

etvbharat.
कॉन्सेप्ट इमेज.

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने बलरामपुर वनमंडल के राजपुर रेंज के अतौरी में मादा हाथी की मौत केस में कार्रवाई की है. जवाबदारी तय करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी वनमंडलाधिकारी प्रणव मिश्रा, वन मंडल बलरामपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा वन विभाग के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

वन विभाग ने वनमंडलाधिकारी प्रणव मिश्रा को मादा हाथी की मौत की सूचना समय पर नहीं देने और मानव हाथी द्वंद नियत्रंण कार्य में घोर लापरवाही बरतने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. राजपुर रेंज के उपवन मंडलाधिकारी केएस खुुटिया, वन संरक्षक परिसर रक्षक अतौरी भूपेन्द्र सिंह, वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी राजपुर, अनिल सिंह और उप वन क्षेत्रपाल राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को कर्तव्यों में गंभीर चूक और लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है.

पीसीसीएफ ने आदेश में कहा है कि राजपुर रेंज में मादा हाथी की मौत छह जून को हुई, लेकिन विभाग को इसकी जानकारी 11 जून को लगी, तब तक मादा हाथी का शव सड़ चुका था. डीएफओ प्रणव मिश्रा को दिए गए नोटिस में कहा गया, मानव-हाथी द्वंद नियंत्रण कार्य में यह घोर लापरवाही बरती गई है.

मादा हाथियों की मौत ने खड़े किए कई सवाल
बता दें कि तीन दिन में सूरजपुर में दो, बलरामपुर में एक मादा हाथी की मौत हुई थी. प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज हथिनियों की मौत को लेकर सुर्खियों में है. 24 घंटे के अंदर दो मादा हथिनियों की मौत जिसमें से एक गर्भवती भी थी, इसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि इससे पहले भी करंजवार के जंगल में लगभग 40 दिन पुरानी हथिनी की सड़ी-गली लाश मिली थी.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भी मादा हथिनी की मौत, वन विभाग की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.