ETV Bharat / bharat

102 वर्षीय कार सेवक हरबी बाई ने साझा की राम मंदिर आंदोलन की यादें

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:40 AM IST

आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने वाला है. ईटीवी भारत पर राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लेने वाली 102 साल की हरबी बाई आंदोलन से जुड़ी यादें साझा की.

102 year old karsevak shared experiences
102 वर्षीय कार सेवक हरबी बाई

भोपाल : राम भक्तों का वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे, लेकिन इस खुशी के लिए सैकड़ों कारसेवकों और रामभक्तों ने लंबी लड़ाई लड़ी है, कितनों ने बलिदान तक दिया है. मंदिर के लिए करोड़ों लोगों ने आंदोलन किए और गोलियां खाई. ऐसी ही एक कारसेवक हैं खजुराहो निवासी 102 साल की हरबी बाई. जिनके जहन में आज भी आंदोलन की यादें जिंदा हैं.

102 साल की हरबी बाई एक ऐसी कार सेवक हैं, जो इस समय शायद सबसे बुजुर्ग कारसेवकों में से एक हैं. हरबी बाई बताती हैं कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है. सालों के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होना है. जिसको लेकर सभी जनमानस में बेहद खुशी है. वैसे तो हरबी बाई बहुत उम्र दराज हो चुकी हैं. उनकी याददाश्त भी कमजोर हो चुकी है, लेकिन राम मंदिर आंदोलन की बात जैसे ही आती है. हरबी बाई खुश हो जाती हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए वह बताती हैं कि 1992 की उस घटना को वह कभी नहीं भूल सकती. जब हजारों की संख्या में लोग उमा भारती के साथ गए थे और विवादित ढांचे को तोड़कर सरयू नदी में फेंक दिया था.

102 वर्षीय कार सेवक हरबी बाई

'लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, रामलला हम फिर आएंगे' इसी नारे को याद करते हुए हरबी बाई ने कहा कि हजारों लोगों ने एक साथ गिरफ्तारी दी थी, कई लोगों को जेल भेजा गया तो कई लोगों को जंगल में छोड़ दिया गया था.

पढ़ें :मध्य प्रदेश : महाकाल मंदिर में 1,100 दीये जलाकर मनाई गई दिवाली

लेकिन वह दिन भी एक ऐतिहासिक दिन था. उनका कहना है कि आज अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन की खुशी में वह अपने घर पर भी दिए जलाएंगी और आसपास के लोगों को भी दीपक जलाने के लिए कहेंगी. खजुराहो में हरबी बाई चाय की दुकान चलाती हैं, उनकी उम्र 102 साल की है, बावजूद इसके वह अपने खर्च के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं हैं. इससे पहले भी कई बॉलीवुड कलाकार उनकी फोटो वीडियो अपने अपने टि्वटर अकाउंट और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं. खजुराहो के लोग उन्हें आज भी नेताजी कहकर बुलाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.