ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका-राहुल के बीच हुई लम्बी बातचीत, गहलोत-पायलट भी रहे साथ

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:13 AM IST

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा अपने 97 दिन में सुबह सवाई माधोपुर के जीनापुर से शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ यात्रा में आज एक बार फिर प्रियंका गांधी बेटी मिराया वाड्रा के साथ यात्रा में शामिल हुईं (Bharat Jodo Yatra in Sawai Madhopur). आज यात्रा में गहलोत और पायलट भी राहुल गांधी के साथ चलते दिखाई दिए.

भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका-राहुल के बीच हुई लम्बी बातचीत

सवाई माधोपुर. भारत जोड़ो यात्रा सवाईमाधोपुर में है. लोगों का हुजूम और दिग्गजों की मौजूदगी 97वें दिन भी दिख रही है. आज इस यात्रा में भाई बहन की गंभीर गहन चर्चा सुर्खियों में है. जीनापुर से शुरू हुई यात्रा में राहुल-प्रियंका चलते चलते एक दूसरे से बात करते दिखे. सुबह यात्रा की शुरुआत में राहुल और प्रियंका के बीच मिराया कदमताल करती दिखीं (Bharat Jodo Yatra in Sawai Madhopur). इस दौरान प्रियंका की बाईं तरफ सचिन पायलट चल रहे थे तो राहुल की दाईं ओर सीएम अशोक गहलोत.

bharat jodo Yatra in Sawai Madhopur
प्रियंका-राहुल के बीच हुई लम्बी बातचीत

यात्रा आगे बढ़ी तो प्रियंका राहुल के बाईं ओर आ गईं. भाई बहन किसी विषय पर लम्बी चर्चा करते नजर आए. राहुल का हाथ बहन प्रियंका के कंधे पर था और वो बहन की बातों पर गंभीरता से गौर करते दिखे. पहले प्रियंका राहुल के लेफ्ट में फिर थोड़ी देर बाद राइट साइड में आईं. दोनों भाई बहन की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही थी.

पढे़ं-राजस्थान कांग्रेस को अब प्रियंका से उम्मीद, सियासी गलियारों में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

यात्रा में कांग्रेस के कई विधायक राहुल के कदम से कदम मिलाते देखे गए. विधायकों ने भी राहुल गांधी से बात की जिनमें दानिश अबरार, रोहित बोहरा और चेतन डूडी की तिकड़ी शामिल थी. ये वही लोग हैं जो 2020 में बगावत के समय पायलट को छोड़ गहलोत गुट में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही सचिन पायलट कैंप के भी राजेंद्र गुड्डा, गिर्राज मलिंगा समेत कई विधायकों ने राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखी.

प्रदेश सरकार को 'संदेश'- राहुल गांधी ने प्रदेश की दिक्कतों का भी जिक्र किया. कहा उन्हें फीडबैक मिल रहा है. इसे लेकर मैंने सीएम गहलोत से बात की है. "अब दो...तीन चीजें राजस्थान की सरकार के बारे में कहना चाहता हूं. मैंने सुना अभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह किया.. वो किया. ये सब बातें ठीक हैं. जो काम कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में किया उसके बारे में मैं भी कहूंगा. मगर मैं कांग्रेस पार्टी को मैसेज देना चाहता हूं कि जो किया है वो इतना जरूरी नहीं है, जो करने जा रहे हो वो और जरूरी है." हालांकि राहुल ने उन बिंदुओं को उजागर नहीं किया जिसे लेकर गहलोत से उनकी बात हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.