ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक ने जीता जीनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 6:49 PM IST

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन विकसित करने वाली भारत बायोटेक को जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.इस अवसर पर जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्डी डॉ कृष्णा एला ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरे लिए नहीं है. यह फार्मा, जीवन विज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हैं.

जेनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड
जेनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड

हैदराबाद : स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन विकसित करने वाली भारत बायोटेक को जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर ने आज भारत बायोटेक के सीएमडी कृष्णा एला और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला को जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड्स प्रदान किए.

बता दें कि यह पुरस्कार हर उन लोगों को दिया जाता हैं, जिन्होंने जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत ने कोविड वायरस से निपटने के लिए ICMR के साथ मिलकर बायोटेक वैक्सीन विकसित की है.

इस अवसर पर जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्डी डॉ कृष्णा एला ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरे लिए नहीं है. यह फार्मा, जीवन विज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र (life sciences ecosystem) के लिए हैं. देश में लगभग 65 फीसदी वैक्सीन का उत्पादन हैदराबाद में होता है. चाहे वह भारतीय बायोटेक हो या बायोलॉजिकल-ई या शांता बायोटेक हो इसका उचित प्रचार नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि हैदराबाद को पर्याप्त मान्यता नहीं मिल रही है. मैं गारंटी देता हूं कि भविष्य के कोई भी महामारी हुई उसके लिए टीके हैदराबाद में ही विकसित होंगे, चाहे वे भारत बायोटेक में बने या कहीं और यह कोई बड़ी बात नहीं है.

भारत बायोटेक ने जीता जेनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड

डॉ कृष्णा एला ने आगे कहा कि हैदराबाद वैक्सीन उत्पादन का 65 प्रतिशत वैक्सीन उपलब्ध कराने क्लस्टर है. यह हैदराबाद को छोड़कर दुनिया के किसी भी शहर में नहीं पाया जाता है. चीन समेत दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई क्लस्टर नहीं है. जीनोम घाटी सबसे बहतर है. यह दुनिया के लिए एक महान केंद्र बनने जा रही है.

पढ़ें - असम का स्कूल सात दिन के लिए सील, परिसर को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया

विश्व टीकाकरण राजधानी बना हैदराबाद

वहीं, मंत्री केटीआर ने कहा कि हैदराबाद विश्व टीकाकरण राजधानी बन गया है. यह हैदराबाद के लिए बहुत गर्व की बात है.

मंत्री केटीआर ने कहा कि कोवैक्सिन भारत बायोटेक कंपनी द्वारा विकसित की गई. उन्होंने घरेलू वैक्सीन उत्पादन के प्रयासों के लिए भारत बायोटेक की जमकर प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि हैदराबाद में फार्मा कंपनियों का विस्तार हो रहा है. हम सुल्तानपुर में एक मेडिकल उपकरण पार्क भी का निर्माण कर रहे हैं. हैदराबाद में फार्मा क्षेत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मंत्री ने स्पष्ट किया कि जीनोम घाटी में एक बायोफार्मा हब .. बी-हब स्थापित किया जाएगा.

Last Updated :Feb 22, 2021, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.