ETV Bharat / bharat

राजस्थान में भजन 'राज' का आगाज, ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना अल्बर्ट हॉल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 5:21 PM IST

Bhajanlal Sharma took oath as CM of Rajasthan
Bhajanlal Sharma took oath as CM of Rajasthan

Bhajanlal Sharma took oath as CM of Rajasthan, जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर बने मंच के जरिए मैं भजनलाल शर्मा का शब्द जैसे ही गूंजा पूरा रामनिवास बाग परिसर जय श्रीराम, हर घर मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. इसी के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र ने भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने गए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम के साथ ही उपमुख्यमंत्री के रूप में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली.

राजस्थान में भजन 'राज' का आगाज

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार को शपथ ली. इस खास मौके पर अल्बर्ट हॉल के बाहर तीन मंच बनाए गए थे, जिनमें से मुख्य मंच बीच में रहा, जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेने के लिए मौजूद रहे. वहीं, उनके साथ पीएम मोदी और राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ-साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रहीं. शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम ठीक एक बजकर पांच मिनट पर शुरू हुआ और एक बजकर तेरह मिनट पर इसका समापन हो गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए गृहमंत्री अमित शाह , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रल्हाद जोशी, अश्विनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी शामिल हुए.

गहलोत-राजे भी रहे मौजूद : कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी मौजूद रहे. वहीं मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए थे. इन सभी नेताओं को मुख्य मंच की बायी ओर जगह मिली तो दायीं ओर साधु-संत और धर्म गुरुओं का स्थान रखा गया.

Bhajanlal Sharma took oath as CM of Rajasthan
पीएम मोदी को प्रणाम करते सीएम भजनलाल शर्मा

इसे भी पढ़ें - भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें

मुहूर्त के बीच शपथ की चर्चा : भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुहूर्त की चर्चा भी काफी रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर एक बजकर तीन मिनट पर पहुंचे, लेकिन दो मिनट की प्रतिक्षा के बाद शुभ घड़ी देखकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान 8 मिनट का कार्यक्रम तय समय के हिसाब से पूरा किया गया, जिसे लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर बाहर तक चर्चा हुई. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम से मलमास का शुरू हो रहा है और पिछली बार अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मलमास के दौरान हुआ था. इसके बाद यह चर्चा होती रही थी कि पांच साल सरकार मलमास की शपथ के कारण ही अस्थिर रही है.

Bhajanlal Sharma took oath as CM of Rajasthan
मंच पर राजे, गहलोत और शेखावत की जुगलबंदी

मंच पर राजे, गहलोत और शेखावत की जुगलबंदी : शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे. इसके बाद अशोक गहलोत आए और आखिर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचीं. तीनों नेताओं की राजनीतिक दूरिया सियासी गलियारों में हमेशा सुर्खियां में रहती है, लेकिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मंच पर गहलोत और शेखावत की चर्चा और हंसी ठिठोली पर हर कोई नजर गड़ाए बैठा था. जाहिर है कि दिल्ली की साउथ राउज कोर्ट में दोनों के बीच मानहानि को लेकर मुकदमा चल रहा है. इसके बाद राजे के आने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे की चर्चा होने लगी. इसी दौरान कतार में गहलोत, शेखावत और राजे बैठे. मंच पर सियासी दूरियों के लिए चर्चित अर्जुन राम मेघवाल और वसुंधरा राजे की भी चर्चा हुई. मंच पर राजनीतिक दूरियों वाले नेताओं के बीच की चर्चा सामने दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों के बीच लगातार रही.

इसे भी पढ़ें - भव्य समारोह में भजनलाल ने ली राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री की शपथ, 20 साल बाद बने दो डिप्टी सीएम

बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ी जनता : शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मंच के बायीं ओर घोड़ा सर्किल की ओर से आने वाली जनता के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग पर जमकर हंगामा हुआ. पास धारकों को अनुमति पत्र होने के बावजूद कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला. इस पर आपत्तियां भी जताई और हंगामे भी हुए. वहीं, जब आगे बढ़ रही भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित करने का प्रयास किया तो इस दौरान धक्का-मुक्की में एक महिला बेहोश भी हो गई.

जनता के बीच दिखा मोदी का जोश : धोड़ा सर्किल की ओर आम जनता के लिए बनाए गए स्थान पर शपथ ग्रहण से करीब दो घंटे पहले ही हाउसफुल की स्थिति हो गई. हालात ऐसे रहे कि बाद में आने वाले लोग शपथ ग्रहण स्थल पर प्रवेश नहीं मिलने के कारण हताश होकर लौटते नजर आए. इस बीच जनता के सिर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का जादू जमकर बोला. लोग अपने-अपने अंदाज में नाच-गाकर बीजेपी की इस जीत और नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का जश्न मनाते हुए देखे गए.

शहर की मुख्य सड़कों पर लगा जाम : मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जनता बड़ी संख्या में रामनिवास बाग पहुंची. इस दौरान स्टेच्यू सर्किल, टोंक रोड से महारानी कॉलेज के रास्ते पर, अशोक मार्ग और एमआई रोड पर रास्ता जाम रहा. भीड़ को निकालने के लिए ट्रेफिक पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी. हालात यह रहे कि चौपहिया वाहन चालकों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटे से अधिक का समय लग गया. शाम करीब तीन बजे बाद हालात थोड़े बेहतर हुए और आवाजाही बहाल हुई.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में नई सरकार की हुई ताजपोशी, जानिए अपने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बारे में

जन्मदिन पर शपथ ग्रहण : शपथ ग्रहण करने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद वे जन्मदिन पर गायों को हरा चारा खिलाने के लिए सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला पहुंचे. यहां से शर्मा अपने आवास पर गए और भरतपुर से आए माता-पिता के पैर धोकर आशीर्वाद लिया. वहीं उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी अल सुबह प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया.

टीम भजनलाल की पहली तीन नियुक्तियां : भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण के साथ ही प्रशासनिक नियुक्तियों का दौर भी शुरू हो गया है. आईएएस टी. रविकांत को शर्मा के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है, जबकि आनंदी और सौम्या झा को सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है. इसी के साथ ही माना जा रहा है कि आज पदभार ग्रहण करने के साथ ही भजनलाल पहली बैठक करेंगे और कुछ बड़े फैसले लेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तर्ज पर होने वाले इस फैसलों में बीजेपी के घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं पर बात रखी जा सकती है. साथ ही पेट्रोल की कीमतों के निर्धारण को लेकर कमेटी. पीजी तक मुफ्त बालिका शिक्षा और अन्य बीजेपी शासित राज्यों की तर्ज पर लोकप्रिय योजनाओं को लेकर सीएम घोषणा कर सकते हैं.

Bhajanlal Sharma took oath as CM of Rajasthan
सचिवालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

इसे भी पढ़ें - Rajasthan CM Oath Ceremony : जानिए उस अल्बर्ट हॉल का इतिहास जंहा सीएम भजनलाल ने ली शपथ

बैरवा ने किया पदभार ग्रहण : शपथ लेने के बाद शुक्रवार को सचिवालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान बधाई देने पहुंचे लोगों से उन्होंने बारी-बारी से मुलाकात भी की. वहीं, मौके पर उनके ओएसडी रघुनंदन वशिष्ठ मौजूद रहे. कमरा नंबर 219 में इस दौरान बैरवा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.