ETV Bharat / bharat

इंडिगो फ्लाइट में टेकऑफ के वक्त लगी आग, देखें खौफनाक वीडियो

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:21 AM IST

विमान में चिंगारी निकलने के बाद दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की दिल्ली में आपात लैंडिंग कराई गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कारण का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच का आदेश दिया. डीजीसीए ने कहा कि इस घटना में उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

IndiGo flight
इंडिगो फ्लाइट

नई दिल्ली: दिल्ली से शुक्रवार को बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे इंडिगो के एक विमान के एक इंजन में आग लग गई. इस कारण से दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई थी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु जाने वाला ए320 विमान, बाद में पार्किंग स्थल पर लौट आया और उसमें सवार 180 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया. ट्विटर पर एक वीडियो में हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन से चिंगारी उड़ती दिखाई दे रही है.

दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग

पढ़ें: गड़बड़ी के मामले बढ़े: DGCA ने विमानन कंपनियों का शुरू किया ऑडिट

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के एक विमान के इंजन में आग लगने की घटना की एक विस्तृत जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि दिल्ली से शुक्रवार रात बेंगलुरू की उड़ान भरने की तैयारी कर रहे इंडिगो के एक विमान के एक इंजन में आग लग गई. बेंगलुरु जाने वाला ए320 विमान, बाद में पार्किंग बे में लौट आया और उसमें सवार 184 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया.

डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता घटना की विस्तारपूर्वक जांच करने और इंजन में आग लगने की वजहों का पता लगाने की है. खुशकिस्मती यह रही कि आग को तुरंत बुझा दिया गया और विमान अब खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस इंजन में आग लगी वह आईएईवी2500 था. इसे आईएई इंटरनेशनल एरो इंजन्स एजी ने बनाया था. उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) यह पता लगाने के लिए विस्तारपूर्वक जांच करेगा कि क्या पहले भी इन इंजनों से जुड़ी ऐसी कोई घटना हुई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: स्पाइसजेट के VT-SQB विमान में भरा था धुंआ, सभी यात्री सुरक्षित: DGCA

डीजीसीए के एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही उड़ान 6ई-2131 के दूसरे इंजन की फेल चेतावनी के बाद उड़ान नहीं भरी गयी थी. इसके बाद एक तेज आवाज सुनी गयी. शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि डीजीसीए के संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच करने तथा जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

इंडिगो ने शनिवार सुबह एक बयान जारी करके कहा कि विमान में उड़ान भरने के समय एक तकनीकी खामी आयी जिसके तुरंत बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया और विमान सुरक्षित तौर पर पार्किंग बे में लौट आया. उसने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं तथा एक वैकल्पिक विमान का इंतजाम किया गया जिसने शुक्रवार देर रात 12 बजकर 16 मिनट पर उड़ान भरी. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन में आग लगते और चिंगारी निकलते देखी गयी.

पढ़ें: डीजीसीए ने स्पाइसजेट की उड़ान के पायलट का लाइसेंस निलंबित किया

(एक्सट्रा इनपुट पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.