ETV Bharat / bharat

कोलकाता पुस्तक मेले में चोरी के आरोप में अभिनेत्री रूपा दत्ता गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 8:06 PM IST

अभिनेत्री रूपा दत्ता (Actress Rupa Dutta) को कोलकाता पुस्तक मेले (Kolkata Book Fair) के आयोजन स्थल पर ध्यान भटकाकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Actress Rupa Dutta
अभिनेत्री रूपा दत्ता

कोलकाता : अभिनेत्री रूपा दत्ता (Actress Rupa Dutta) को कोलकाता पुस्तक मेले (Kolkata Book Fair) के आयोजन स्थल पर ध्यान भटकाकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. बिधान नगर उत्तर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कई टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकीं दत्ता को शनिवार को एक पुलिसकर्मी द्वारा पर्स को कूड़ेदान में फेंकते हुए देखे जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी के मुताबिक, दत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उनके बयानों में कई विरोधाभास मिले. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभिनेत्री के पर्स से कई बटुए और 75 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. अधिकारी ने कहा, 'दत्ता को 'केपमारी' (ध्यान भटकाकर चोरी करना) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इस बात का पता लगाने के लिए जांच जारी है कि अपराध में और लोग तो शामिल नहीं थे.'

ये भी पढ़ें - Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा की गाड़ी से हादसा, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

दत्ता इससे पहले फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाने को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसका नाम अनुराग था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.