ETV Bharat / bharat

मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, BCA प्रथम वर्ष में था बिहार का युवक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 1:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

BCA Student Suicide in Meerut : मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सुसाइड करने वाला छात्र बिहार का रहने वाला था. यहां पर वह बीसीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहा था.

घटना के संबंध में जानकारी देते एसपी देहात कमलेश बहादुर.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. छात्र बिहार के सीतामणि जिले का रहने वाला था और बीसीए प्रथम वर्ष में था. जानकारी मिलते ही पुलिस सुभारती यूनिवर्सिटी के कैंपस में पहुंची और छात्र के साथियों से पूछताछ की. पुलिस ने छात्र के परिवार वालों को सूचना दे दी है. साथ ही मामले की पड़ताल करके आत्महत्या की वजह तलाशने में जुट गई है.

घटना परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र शशि रंजन कुमार सुसाइड कर लिया है. वह बिहार का रहने वाला था. उसके परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि आनन फानन में छात्र को सुभारती यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज में ही एडमिट कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

एसपी देहात ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस टीम मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. वहीं उसके साथी छात्रों से भी पूछताछ कर रही है. छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आत्महत्या करने से पहले शशि रंजन कुमार किसी से फोन पर बात कर रहा था, जबकि उसका रूम पार्टनर कुछ अन्य साथियों के साथ दूसरे रूम में पढ़ रहा था.

शशि रंजन कुमार के रूम की तलाशी भी ली गई, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी जानकारी की जा रही है. हालांकि, अभी शशि रंजन कुमार के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन जान देने के पीछे वजह क्या थी यह जानने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी नफीस बिरयानी की जेल में मौत, अतीक के परिवार को पहुंचाता था लाखों की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.