ETV Bharat / bharat

MILITARY STATION NEWS : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में एक और वारदात, सर्विस वेपन से गलती से चली गोली से जवान की मौत, इलाके में अलर्ट बरकार

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:51 AM IST

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोली चलने के एक दिन बाद एक और हादसे में गोली लगने एक जवान की मौत हो गई. इधर पंजाब पुलिस और सेना संयुक्त रूप से बुधवार तड़के हुई फायरिंग की जांच कर रही है.

MILITARY STATION NEWS
प्रतिकात्मक तस्वीर

बठिंडा : पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पंजाब के बठिंडा में सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि इस घटना का एक दिन पहले बठिंडा सैन्य स्टेशन में हुई हत्याओं से कोई संबंध नहीं है. सेना ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई. सेना ने कहा कि बुधवार को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई घटना से उसका कोई संबंध नहीं है, जिसमें चार जवानों की मौत हो गई थी.

सेना ने कहा कि सैनिक अपने सर्विस हथियार के साथ संतरी ड्यूटी पर था और मामला 'कथित' तौर पर आत्महत्या के प्रयास का लगता है. सेना ने बताया कि बुधवार देर शाम सैन्य इकाई के एलओसी कार्यालय के पास एक बार फिर से गोलियों की आवाज सुनाई दी. सेना ने जब इलाके की जांच की तो पता चला कि संतरी ड्यूटी पर तैनात लघु राज शंकर के सिर में गोली लगी थी. उन्हें सेना के जवानों ने सैन्य अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. सेना ने कहा कि सैनिक के बगल में एक ही हथियार का हथियार और कारतूस का डिब्बा मिला. सिपाही 11 अप्रैल को छुट्टी से लौटा था.

घटना की सूचना सैन्य अधिकारियों ने पुलिस को दी है. थाना कैंट बठिंडा के एसएचओ गुरदीप सिंह ने बताया कि बीती रात पंजाब के बठिंडा में सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि गोली उसके सर्विस वेपन से गलती से चली होगी. मृतक जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है.

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग अपडेट: मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग के एक दिन बाद भी मिलिट्री एरिया में रेड अलर्ट जारी है. मिलिट्री स्टेशन के अंदर के स्कूल आज बंद रहेंगे. आपको बता दें कि बुधवार को इस घटना में 4 जवानों की मौत हो गई थी. इधर, कल तक घटना में आतंकी एंगल होने से इनकार करने वाली पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हम हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जवानों को इंसास राइफल से गोली मारी गई है. पुलिस ने मौके से 19 खाली खोखे बरामद किए हैं. दोनों शूटर सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर आए थे. मुंह ढका हुआ था. पुलिस ने बताया कि घटना के दो दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से इंसास रायफल और गोलियां गायब हो गई थीं. पुलिस और सेना को घटना में इसी राइफल के इस्तेमाल का शक है. सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि सर्च टीम को कुछ मैगजीन के साथ एक इंसास राइफल मिली है.

पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने रायफल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. इससे यह साफ हो जाएगा कि घटना में इसी रायफल का इस्तेमाल हुआ है या नहीं. सेना ने भी किसी संदिग्ध को हिरासत में लेने से इनकार किया है. छावनी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. पंजाब पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छावनी में अलर्ट जारी कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है. इस बीच अंदर रह रहे जवानों के परिवारों को घर में ही रहने को कहा गया.

पढ़ें : Military Station Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार जवानों की मौत, इंसास राइफल व 19 खोखे बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.