ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अजमेर में बैंक से 4 लाख की लूट, कर्मचारियों को केबिन में बंद कर नकदी लेकर फरार हुए बदमाश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 7:48 PM IST

Bank Robbery in Rajasthan
Bank Robbery in Rajasthan

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थित इंडियन बैंक में लूट का मामला सामने आया है. दो बदमाश शनिवार को बंदूक के बल पर 4 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए.

अजमेर में बैंक से 4 लाख की लूट.

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में शनिवार को दिन-दहाड़े इंडियन बैंक में घुसे दो बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. हेलमेट और मास्क लगाकर घुसे बदमाशों ने बैंक को उड़ाने की धमकी देकर, बंदूक के बल पर करीब 4 लाख की लूट कर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस, जिला स्पेशल टीम मामले की जांच में जुट गई है.

हेलमेट और मास्क लगाए घुसे बदमाश : सीओ सिटी मनीष शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ के खोड़ा गणेश रोड स्थित इंडियन बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है. वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. बैंक कर्मचारी पवन मित्तल ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों बदमाश बैंक पहुंचे, इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था और एक ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. बैंक कर्मचारियों ने उनसे हेलमेट उतारने की बात कही. इतने में ही बदमाशों ने अपनी जेब से बंदूक निकाली और सबको चुप रहने के लिए कहा.

पढ़ें. Jaipur Bank Robbery : मरुधरा ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े डकैती, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी

केबिन में बंदकर हुए फरार : उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने बंदूक के बल पर सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कैश काउंटर से करीब 4 लाख नकदी अपने बैग में भर ली. दोनों में से एक बदमाश ने बैंक मैनेजर की केबिन में जाकर बैंक लॉकर की जानकारी मांगी, लेकिन मैनेजर ने बैंक में लॉकर नहीं होने की बात कही. इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. बैंक कर्मचारियों ने किसी को बुलाकर केबिन का दरवाजा खुलवाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, सीओ सिटी मनीष शर्मा, मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह और जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे क्ष्रेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.