ETV Bharat / bharat

रिंकू शर्मा हत्याकांड : बजरंग दल छेड़ेगा देशव्यापी अभियान, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:02 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने शनिवार को कहा कि हत्या के तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक मूल हत्यारे और षड्यंत्रकारी पकड़े नहीं जा सके हैं. प्रकरण में दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाते हुए विनोद बंसल ने कहा है कि मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

bajrang
bajrang

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की बुधवार देर रात हुई हत्या के मामले में विहिप और बजरंग दल अब देशव्यापी अभियान चलाएंगे. 14 फरवरी को रिंकू शर्मा के लिए दिल्ली समेत देशभर में 2500 स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही हिन्दुओं की मॉब लिंचिंग मुद्दे को उठाते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया जाएगा.

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने शनिवार को कहा कि हत्या के तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक मूल हत्यारे और षड्यंत्रकारी पकड़े नहीं जा सके हैं. प्रकरण में दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाते हुए विनोद बंसल ने कहा है कि मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर हमला बोलते हुए विहिप प्रवक्ता ने कहा कि जो नेता बात-बात पर करोड़ों की घोषणा कर दिल्ली से दादरी पहुंच जाते थे, आज उनको इस घटना पर एक ट्वीट तक करने की फुर्सत नहीं है. ऐसा इसलिये क्योंकि मरने वाला हिन्दू था.

पांच आरोपियों की गिरफ्तारी
हालांकि पूरे मामले में दिल्ली पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और पुलिस द्वारा यह मामला आपसी झगड़े का बताया जा रहा है. लेकिन विहिप का कहना है कि यह षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया मॉब लिंचिंग का मामला है, जिसको पुलिस भी तोड़-मरोड़ कर अलग कहानी बना कर पेश कर रही है. विनोद बंसल ने कहा है कि रिंकू शर्मा की हत्या इस बात को इंगित करती है कि देश की राजधानी के अंदर भी हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं.

दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को इस मामले में ईमानदारी से काम करना चाहिए और तथ्यों की ठीक से पड़ताल करके सभी सीसीटीवी फुटेज, परिजनों के व्यक्तव्य और पड़ोसियों के बयान पर भी ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-बिहार : पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे मासूमों से मांगी रिश्वत

उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर दो बजे से देशभर में 2500 स्थानों पर रिंकू शर्मा के लिये श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के साथ-साथ इसके विरोध में प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा.

पूरे मामले में सांप्रदायिक बिंदु आने से अब यह बहस छिड़ गई है कि यह मामला मॉब लिंचिंग का था या आपसी झगड़े में हुई हत्या का. बहरहाल इसपर राजनीति जारी है. विहिप का दावा है कि रिंकु शर्मा की हत्या महज इसलिए हुई क्योंकि वह राम मंदिर के निर्माण के लिए निधी समर्पण अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.