ETV Bharat / bharat

पुरी में बाहुड़ा यात्रा : बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ श्रीमंदिर लौटे भगवान श्रीजगन्नाथ

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:07 PM IST

श्रीजगन्नाथ
श्रीजगन्नाथ

ओडिशा के पुरी में भगवान श्रीजगन्नाथ की 'बहुड़ा यात्रा' आयोजित हुई. इस दौरान रथों को खींचने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था. तीनों देवता शनिवार रात को रथों पर बिताएंगे, जहां सभी अनुष्ठान किए जाएंगे. रविवार को तीनों भगवान 'सुनाबेश' (सोने की पोशाक) में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे.

पुरी : ओडिशा के पुरी में शनिवार को भगवान श्रीजगन्नाथ की 'बहुड़ा यात्रा' देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए. 'पहंडी बीजे' नामक एक औपचारिक जुलूस में त्रिमूर्ति - भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान श्रीजगन्नाथ के साथ चक्रराज सुदर्शन को उनके संबंधित रथों में ले जाया गया. सभी देवताओं के सिर पर 'टाहिया' (फूलों के मुकुट) सजाया गया था. जैसे ही रथों - तालध्वज (बलभद्र), दर्पदलन (सुभद्रा और सुदर्शन) और नंदीघोष (श्रीजगन्नाथ) ने गुंडिचा मंदिर से 12वीं शताब्दी के श्रीमंदिर तक अपनी तीन किलोमीटर की यात्रा शुरू की, भक्तों ने नृत्य करना शुरू कर दिया.

पुरी में बाहुड़ा यात्रा

इस दौरान श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं, कई लोग जमीन पर लेट गए और हाथ उठाकर त्रिमूर्ति का आशीर्वाद लिया. कोविड-19 से संबंधित पाबंदियों के हटने के बाद श्रद्धालुओं को दो साल बाद रथ यात्रा अनुष्ठान में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है. पुरी में देश भर से आए लोगों की भीड़ है. रथयात्रा के दौरान त्रिमूर्ति को उनके जन्मस्थान गुंडिचा मंदिर ले जाया जाता है, जबकि 'बहुड़ा यात्रा' में उन्हें एक सप्ताह के बाद वापस जगन्नाथ मंदिर लाया जाता है. तीनों देवता शनिवार रात को रथों पर बिताएंगे, जहां सभी अनुष्ठान किए जाएंगे. रविवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 'सुनाबेश' (सोने की पोशाक) में दिखाई देंगे.

हिंदू पंचांग के अनुसार, 'बहुड़ा यात्रा' आषाढ़ महीने में शुक्ल पक्ष के नौवें दिन आयोजित की जाती है. पुरी के राजा गजपति महाराजा दिब्यसिंह देब ने 'छेरा पहंरा' नामक एक अनुष्ठान में रथों को सोने की झाड़ू से साफ किया. जगन्नाथ संस्कृति के शोधार्थी भास्कर मिश्र ने कहा कि इस अनुष्ठान का संदेश यही है कि चाहे राजा हो या आम आदमी, सभी भगवान के सामने बराबर हैं. दिनभर के अनुष्ठान के दौरान शहर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस की व्यवस्था की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.