ETV Bharat / bharat

आयुष मंत्रालय ने लंबे समय तक कोविड के लिए 'समग्र स्वास्थ्य' पर दस्तावेज जारी किया

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:31 PM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी के खतरे के बीच आयुष मंत्रालय ने समग्र स्वास्थ्य की अवधारणा को रखते हुए जरूरी उपाय और देखभाल पर जोर दिया है.

Holistic Health Concept of Ministry of AYUSH
आयुष मंत्रालय की समग्र स्वास्थ्य की अवधारणा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : दुनियाभर में जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी के जारी रहने के खतरे के साथ, आयुष मंत्रालय 'समग्र स्वास्थ्य' की अवधारणा को सामने रखते हुए एक विस्तृत दस्तावेज लेकर आया है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनता के लिए 'समग्र स्वास्थ्य एवं आरोग्य' सुनिश्चित करने की सिफारिशें, कोविड-19 और लंबे वक्त तक रहने वाले कोविड-19 (लॉन्ग कोविड) के दौरान एहतियाती उपायों और देखभाल पर ध्यान केंद्रित करती हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'कोविड-19 एक उभरती हुई बीमारी है, जो प्राथमिक बीमारी के बाद दिखने वाले लक्षणों को, पोस्ट-कोविड (कोविड के बाद के लक्षण) और लॉन्ग कोविड-19 के रूप में जाहिर होती है. देखा गया है कि सार्स-सीओवी-2 से ठीक होने वाले मरीज लगातार और अक्सर, दुर्बल करने वाले लक्षणों से पीड़ित होते हैं जो उनमें बीमारी का पहली बार पता चलने के कई महीनों बाद तक नजर आते रहते हैं.'

ये भी पढ़ें - फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन की कोविड वैक्सीन ओमीक्रोन के खिलाफ कम प्रभावी : स्टडी

बयान में कहा गया कि दस्तावेज समग्र स्वास्थ्य की अवधारणा को सामने रखता है जो जीवन और स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों को समझाते हुए व्यक्तियों की स्वयं की देखभाल पर जोर देता है. इन सिफारिशों को कोविड-19 और लॉन्ग कोविड-19 के संबंध में आयुष एहतियाती उपायों और देखभाल के साथ एक स्वस्थ जीवन शैली की आवश्यकता पर बल देते हुए तैयार किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.