ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, आतंकी हुए फरार

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 11:09 AM IST

कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों (SOG) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबल के जवानों को सूचना मिली थी कि दो से तीन आतंकी बसचन इमाम साहिब इलाके के बगीचों में छुपे हुए हैं. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी किया, जिस दौरान आतंकवादियों (Terrorists) ने गोलीबारी शुरू कर दी.

Attack on Shopian sog camp
Attack on Shopian sog camp

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले के बसखान इमाम साहिब इलाके में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों (SOG) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों के जवानों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ कुछ देर तक जारी रही. हालांकि मुठभेड़ के बाद लंबे समय तक इलाके में सन्नाटा पसरा रहा और आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी भागने में सफल रहे. वहीं दूसरी ओर आंतकवादियों (Terrorists) को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर दी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बसचन इमाम साहिब (Baschan Imam Sahib) और वसुहलां क्षेत्र के बागों से लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और बाद में लोगों को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ का पता चला. लोगों ने बताया कि मुठभेड़ के पहले चरण में भारी गोलीबारी हुई (Attack on SOG camp in Shopian) जो कुछ देर बाद बंद हो गई. हालांकि, साढ़े तीन घंटे बीत जाने के बाद कोई गोलीबारी नहीं हुई है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर : जैश कमांडर के भाई का गोलियों से छलनी शव मिला

आतंकवादी भले ही भागने में सफल रहे हों, लेकिन सेना अभी भी घेराबंदी कर रही है और बगीचों में आतंकवादियों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स सीआरपीएफ 178 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित बल के जवानों को बसचन इमाम साहिब इलाके के बगीचों में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. सूचना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने एक तलाशी अभियान शुरू किया.

इस दौरान बगीचे में छिपे उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर गोलियां चला दीं, जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादियों के साथ कोई आमने-सामने मुठभेड़ नहीं हुई है जबकि आतंकवादियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 6, 2022, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.