ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव वाले दिन भी हिंसा जारी, शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 1:38 PM IST

आज पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. चुनाव वाले दिन भी बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. जगह-जगह से हिंसक हमलों की खबरें आ रही हैं. इस बीच एक हिंसक घटना कांथी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई है. यहां बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की कार पर हमला हुआ है.

सौमेंदु अधिकारी
सौमेंदु अधिकारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज (शनिवार) पहले चरण के तहत 30 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी पर कांथी में हमला हो गया.

कांथी में सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. वहीं, इस हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है. इससे पहले सोमेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर यह आरोप लगाया था कि वोटर्स को वोट देने से रोका जा रहा है.

पढ़ें- पं.बंगाल में मतदान से पहले हिंसा, चुनाव आयोग के वाहन को लगाई आग

बीजेपी का आरोप है कि गुंडों को तृणमूल कांग्रेस ने शरण दे रखी है. इस हमले में सौमेंदु अधिकारी की कार का ड्राइवर जख्मी हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.