ETV Bharat / bharat

Atiq Murder कौन है राजा खान जिसका अतीक के बमबाज गुड्डू मुस्लिम से सामने आया कनेक्शन

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:58 PM IST

अतीक मर्डर केस में राजा खान का नाम काफी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि राजा खान, गुड्डू मुस्लिम का करीबी है और वो गुड्डू की फरारी में मदद कर रहा है. राजा खान महासमुंद का पुराना बदमाश है. लेकिन 20 साल से वह ओडिशा के बरगढ़ में रह रहा है. Guddu Muslim partner Raja Khan

Atiq partner Guddu muslim
गुड्डू मुस्लिम का साथी राजा खान

रायपुर: गैंगस्टर अतीक अहमद की मौत के बाद उसके करीबी गुड्डू मुस्लिम की तलाश पूरे देश में चल रही है. इस बीच अब गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले और ओडिशा के बरगढ़ से किसी तरह लिंक होने की बात सामने आई है. इसके चलते उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF)की एक टीम छत्तीसगढ़ से लगे बरगढ़ पहुंची, जहां एसटीएफ की टीम ने महासमुंद के रहने वाले राजा खान से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि गुड्डू के साथ राजा खान के संबंध है. गुड्डू की फरारी के दौरान मदद करने का आरोप भी राजा पर लगा है. एसटीएफ ने राजा खान से पूछताछ भी की है. आइये जानते हैं कौन है राजा खान, जिनसे एसटीएफ ने पूछताछ की है.

गांजा तस्कर है राजा: छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर लगे बरगढ़ में एसटीएफ ने राजा खान से पूछताछ की है. राजा खान महासमुंद का रहने वाला है. उसके खिलाफ सराईपाली बसना थाना में तीन मामले दर्ज हैं. राजा के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गांजा तस्करी का आरोप लग चुका है. बताया जा रहा है कि राजा खान गांजे की तस्करी भी करता है. गांजा के व्यपार से जुड़े होने की वजह से वह ओडिशा के बरगढ़ में शिफ्ट हो गया है. पिछले 20 साल से राजा महासमुंद छोड़कर बरगढ़ में रह रहा है. सूत्रों की माने तो राजा वहां गांजा कारोबार करता है. महासमुंद एसपी धर्मेंद सिंह ने बताया कि राजा खान पहले महासमुंद में रहता था. उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. काफी समय पहले राजा खान महासमुंद से बरगढ़ शिफ्ट हो गया है.

Guddu Muslim: छत्तीसगढ़ में गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने के मिल रहे सुराग, ओडिशा से भी जुड़ रहे तार !

गुड्डू का सहयोग करना का लगा आरोप: राजा खान महासमुंद का पुराना बदमाश है. बताया जा रहा है कि उसके संबंध गैंगस्टर अतीक अहमद के साथी गुड्डू मुस्लिम से है. गुड्डू को यूपी एसटीएफ ढूंढ रही है. उसके ओडिशा में छुपे होने की बात सामने आई है. गुड्डू की मदद करने का आरोप राजा खान पर लगा है. इसी के तहत यूपी एसटीएफ की टीम बरगढ़ पहुंच कर राजा खान से पूछताछ की है. हालांकि पूछताछ में क्या कुछ निकलकर सामने आया. इसका खुलासा यूपी एसटीएफ की टीम ने नहीं किया है, लेकिन बरगढ़ आईजी दीपक ने राजा खान से पूछताछ की बात कही है. फिलहाल गुड्डू मुस्लिम अब भी यूपी एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.